सेक्टर-47 में करोड़ों रुपये की लागत लगाकर मेरिज पैलेस बनाना का फैसला गलत-पूर्व मेयर सुरिन्द्र सिंह

सेक्टर-47 में करोड़ों रुपये की लागत लगाकर मेरिज पैलेस बनाना का फैसला गलत-पूर्व मेयर सुरिन्द्र सिंह

Decision to Build a Marriage Palace

Decision to Build a Marriage Palace

पीपीपी के तहत नगर निगम जंज घर की पूर्ण निर्माण करने के लिए करेंगे 76 करोड़ खर्च

अर्थ प्रकाश , करमजीत परवाना। नगर निगम द्वारा सेक्टर-47 में जंज घर को तोड़ कर उसकी जगह 76 करोड़ रुपये की लागत से मैरिज पैलेस को बनाने के फैसले को गलत बताते हुए पूर्व मेयर सुरिंदर सिंह ने प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित , सलाहकार धर्मपाल और नगर निगम कमिश्नर नगर निगम कमिश्नर अनिदित्ता मित्रा  को पत्र लिख कर ऐतराज जताया है। इस बारे में पूर्व मेयर सुरिन्द्र सिंह ने बताया कि नगर निगम जिस जगह पर यह मेरिज पेलेस बनाने की योजना बना रही है। वह जगह मैरिज पैलेस के लिए न तो जमीन पर्याप्त है और न ही वहां नगर निगम कोई और विकल्प दे पाएगी।
उन्होंने अपने पत्र के जरिए मैरिज पैलेस को मनीमाजरा में बनाने के लिए सुझाव भी दिया। 

पैलेस बनाने के लिए सेक्टर-47 में नहीं पर्याप्त जगह 

सुरिन्द्र सिंह ने बताया कि उन्होंने पत्र के जरिए प्रशासक, सलाहकार और नगर निगम कमिश्नर को सुझाव दिया है कि सेक्टर-47 में जंझ घर को तोड़ मैरिज पैलेस बनाने की योजना सही नहीं है क्योंकि इस जंझ घर में जमीन सीमित है। उसे बढ़ाया नहीं जा सकता। जिससे वहां पर वाहनों की पार्किंग की समस्या भी रहेगी। 

यह पढ़ें: संपत्ति कर का भुगतान नहीं करने पर एमसीसी ने सेंट्रा मॉल की 3 संपत्तियों को किया सील
 
मनीमाजरा में पड़ी खाली जगह

वहीं सुरिन्द्र सिंह ने अपने पत्र में सुझाव दिया कि मनीमाजरा क्षेत्र में आईटी पार्क क्षेत्र में 40 एकड़ जगह खाली पड़ी है। इसके अलावा उसी जगह पर रेलवे की 2000 बीघा जमीन खाली पड़ी है। रेलवे से यह जमीन या 40 एकड़ जगह को लीज पर लेकर इस जगह मैरिज पैलेस बनाया जा सकता है। इससे पार्किंग की समस्या
 भी हल हो जाएगी । उन्होंने बताया कि नगर वासियों की वैसे भी बहुत समय मनीमाजरा में मैरिज
 पैलेस की डिमांड रही है। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने मेयर काल में इस मांग को लेकर हाउस में ऐजेंडा भी रखा था।

यह पढ़ें: अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए एक बार से अधिक आवेदन करने वालों को एक अवसर

पुराने सामुदायिक केंद्र को भी बनाया जा सकता है मैरिज पैलेस 

उन्होंने पत्र के जरिए मांग रखी कि मनीमाजरा क्षेत्र पुराने दो सामुदायिक केन्द्र जैसे शिवालिक पार्क के सामने और ठाकुरद्वारा व मॉडर्न कॉम्प्लेक्स के पास वाले सामुदायिक केंद्र को तोड़ कर उसकी जगह मैरिज पैलेस बना सकते है। इनको तोड़ कर वाहन पार्किंग के लिए अंडर ग्राउंड पार्किंग बनाई जाए।