अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए एक बार से अधिक आवेदन करने वालों को एक अवसर

अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए एक बार से अधिक आवेदन करने वालों को एक अवसर

One Opportunity for Teacher Eligibility Test

One Opportunity for Teacher Eligibility Test

चंडीगढ़, 28 अक्टूबर  (साजन शर्मा): हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 के लिए एक से अधिक बार ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों को अपनी त्रुटि का समाधान करने का एक और अवसर दिया है। बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 के लिए 768 अभ्यार्थियों द्वारा एक से अधिक बार ऑनलाइन आवेदन किया गया था जिनमें से 385 अभ्यार्थियों द्वारा अपनी त्रुटि का समाधान नहीं करवाया गया है। ऐसे सभी अभ्यार्थियों की सूची बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट 222.ड्ढह्यद्गद्ध.शह्म्द्द.द्बठ्ठ पर उपलब्ध है।  

Read Also: विस अध्यक्ष ने किया छठ मैय्या को समर्पित लोक गीत का लोकार्पण

उन्होंने आगे बताया कि सूची में दर्शाए गए अभ्यार्थियों को पुन: अवसर प्रदान किया गया है कि ऐसे सभी अभ्यार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध शपथ- पत्र (ठ्ठस्रद्गह्म्ह्लड्डद्मद्बठ्ठद्द) भरकर, ष्टशठ्ठद्घद्बह्म्द्वड्डह्लद्बशठ्ठ क्कड्डद्दद्ग, आधार कार्ड व मैट्रिक/सैकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाण-पत्र की प्रति सहित 4 नवंबर, 2022 तक ई-मेल आई.डी. ड्डह्यह्यश्चद्यद्ग&ड्डद्वञ्चड्ढह्यद्गद्ध.शह्म्द्द.द्बठ्ठ के माध्यम से बोर्ड कार्यालय को भेजकर अपने एक से अधिक बार आवेदन करने संबंधी त्रुटि का समाधान करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि त्रुटि का समाधान न करवाएं जाने पर इन अभ्यार्थियों के प्रवेश-पत्र जारी नहीं किए जाएंगे, जिसके लिए अभ्यार्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे। उन्होंने बताया कि संबंधित अभ्यार्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भी सूचित किया जा रहा है।

Read Also: पीजीआई में रक्तदान के नाम पर मुलाजिमों से किया पैसा एकत्रित, भिड़े कर्मचार