अपराधी के पैर में मारी गोली और हाथ से हथियार लेना भूल गए, एनकाउंटर के बाद जमकर ट्रोल हुई UP Police

अपराधी के पैर में मारी गोली और हाथ से हथियार लेना भूल गए, एनकाउंटर के बाद जमकर ट्रोल हुई UP Police

Police Encounter in Jalaun

Police Encounter in Jalaun

जालौन: Police Encounter in Jalaun : यूपी पुलिस अपने कारनामों के लिए लगातार सुर्खियों में बनी रहती है. ऐसा ही एक मामला जालौन जिले में देखने को मिला. यहां पर बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ (police encounter with miscreants) हुई,जिसमें दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए. जबकि, तीन बदमाशों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. फिलहाल,दोनों घायल बदमाशों को अस्पताल ले जाया गया.बता दें कि, पकड़े गए सभी बदमाश पहले भी कई जिलों में वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

इस दौरान जालौन पुलिस की चूक देखने को मिली है. जब पुलिस एनकाउंटर में घायल हुए बदमाशों के हाथ से तमंचा छीनने की बजाय पुलिसकर्मी फोटो खिंचवाने की होड़ में लग गए. ऐसे में पुलिसकर्मी की ये गलती बड़ी परेशानी का सबब बन सकती थी. अगर, बदमाश का देसी कट्टा खाली न होता और उसमें गोली होती तो किसी की जान भी जा सकती थी. हालांकि, अब इस मामले की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है.

क्या है मामला? (What is the matter?)

इस मामले में पुलिस का कहना है कि बदमाशों से पुलिस की ये मुठभेड़ झांसी कानपुर NH 27 स्थित करमेर ओवर ब्रिज के पास हुई. यहां पर सर्विलांस टीम की मदद से एसओजी और उरई पुलिस को जानकारी मिली, कि कुछ शातिर बदमाश करमेर रोड पर लूट व डकैती की प्लानिंग कर रहे हैं. ऐसे में जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को लगी तो फौरन एसओजी और पुलिस की टीम आज सुबह पहुंची.

जिन्हें देख पुलिस ने ब्रिज के नीचे मौजूद लगभग आधा दर्जन लोगों को टोका तो बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरु कर दी. इस दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिसके चलते वे दोनों घायल होकर गिर गए. इसको साथ वहां मौजूद तीन अन्य बदमाशों ने भी सरेंडर कर दिया.

फोटो के चलते में पुलिसकर्मी हाथों से तमंचा छीनना भूले (Due to the photo, the policemen forgot to snatch the pistol from their hands.)

इस दौरान पुलिस ने की मुठभेड़ में घायल हुए सलाम गुर्जर और अनवर को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि पकड़े गए बदमाशों के अन्य साथी शहजाद, शहजाद और इकराम ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. इस बीच पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई, जहां फोटो खिंचवाने की होड़ में पुलिस कर्मी बदमाशों के हाथों से तमंचा छीनना भूल गए, साथ ही उसी तमंचे के साथ दोनों ही अपराधियों को अस्पताल ले जाने लगे.

SP बोले- गिरफ्तार हुए अपराधी बड़ी घटनाओं को दे चुके अंजाम (SP said – The arrested criminals have executed major incidents)

इस मामले में जालौन के एसपी डॉ ईरज राजा ने बताया कि गिरफ्तार किए बदमाशों के पास से चोरी की ज्वैलरी बरामद हुई है. इनके पास से अवैध हथियार व अन्य सामान भी मिला है. उन्होंने बताया कि जिन बदमाशों के पैर में गोली लगी है, वह औरैया और जालौन जिले अपराध की कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके थे. फिलहाल आगे की कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा जा रहा है.

यह पढ़ें:

नाबालिग छात्रा के सीने पर ब्लेड से लिखा अपना नाम, अश्लील वीडियो बनाकर किया रेप, पार की दरिंदगी की हद

‘प्लीज कानपुर जेल में ट्रांसफर कर दें…’ विधायक पति का 20KG वजन घटा तो CM योगी को लिखा लेटर

ऐप से लोन देकर महिला को ब्लैकमेल कर रहे जालसाज