होटल मालिक को दंपत्ति ने पार्टनरशिप के नाम पर 75 लाख का किया ठग, आरोपी दंपत्ति फरार
BREAKING
ब्रह्मलीन हुए जैन मुनि अभय कुमार जी महाराज; चंडीगढ़ में शरीर त्यागा, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, नम हुईं आंखें चंडीगढ़ में तेज रफ्तार Thar का कहर; 2 युवतियों को कुचला, देव समाज कॉलेज के पास यह भीषण हादसा, चालक मौके से भागा हरियाणा IPS पूरन कुमार पंचतत्व में विलीन; भाई और बेटियों ने चिता को दी मुखाग्नि, सुसाइड के 8 दिन बाद हो सका अंतिम संस्कार पहले एयर स्ट्राइक, 12 अफगानियों की मौत, फिर पाकिस्तान में घुसकर तालिबान का हमला, 12 घंटे में क्या क्या हुआ? इंस्टा क्वीन मुस्कान मिश्रा का सियासी करियर खतरे में... सपा ने राष्ट्रीय सचिव पद से हटाया, महंत राजू दास से मुलाकात बना कारण

होटल मालिक को दंपत्ति ने पार्टनरशिप के नाम पर 75 लाख का किया ठग, आरोपी दंपत्ति फरार

होटल मालिक को दंपत्ति ने पार्टनरशिप के नाम पर 75 लाख का किया ठग

होटल मालिक को दंपत्ति ने पार्टनरशिप के नाम पर 75 लाख का किया ठग, आरोपी दंपत्ति फरार

शिमला। राजधानी शिमला में एक दंपती ने पार्टनरशिप के नाम पर होटल मालिक को 75.17 लाख रुपये की चपत लगा दी। लाखों रुपये हड़पकर दंपती फरार हो गया है। पुलिस ने होटल मालिक की शिकायत पर पति-पत्‍नी के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला राजधानी शिमला के बालूगंज थाना क्षेत्र के तहत सामने आया है। शिमला के खलीनी निवासी देवराज वर्मा ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा है कि वह आईएसबीटी के समीप एक निजी होटल का मालिक है, जिसमें मोनिका नामक महिला पार्टनर है।

मोनिका ने होटल को लेकर जनरल पावर आफ अटार्नी अपने पति को प्रदान की है। शिकायतकर्ता का कहना है दंपती ने पार्टनरशिप के नाम पर उससे 75.17 लाख रुपये का ऋण लिया। होटल की लीज एग्रीमेंट के दौरान आरोपितों ने सिक्योरिटी के तौर पर 15 लाख रुपये के तीन चेक दिए थे। लेकिन ये चेक भी नकली निकले। दोनों आरोपितों ने अब तक ऋण की राशि को नहीं चुकाया है। जांच अधिकारी ने बताया कि इस मामले में आइपीसी की धारा 420 में मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।