होटल मालिक को दंपत्ति ने पार्टनरशिप के नाम पर 75 लाख का किया ठग, आरोपी दंपत्ति फरार
BREAKING
चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी; कई लोगों की मौत से हाहाकार, कार से टक्कर के बाद हुआ भीषण हादसा, CM मान ने जानकारी ली

होटल मालिक को दंपत्ति ने पार्टनरशिप के नाम पर 75 लाख का किया ठग, आरोपी दंपत्ति फरार

होटल मालिक को दंपत्ति ने पार्टनरशिप के नाम पर 75 लाख का किया ठग

होटल मालिक को दंपत्ति ने पार्टनरशिप के नाम पर 75 लाख का किया ठग, आरोपी दंपत्ति फरार

शिमला। राजधानी शिमला में एक दंपती ने पार्टनरशिप के नाम पर होटल मालिक को 75.17 लाख रुपये की चपत लगा दी। लाखों रुपये हड़पकर दंपती फरार हो गया है। पुलिस ने होटल मालिक की शिकायत पर पति-पत्‍नी के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला राजधानी शिमला के बालूगंज थाना क्षेत्र के तहत सामने आया है। शिमला के खलीनी निवासी देवराज वर्मा ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा है कि वह आईएसबीटी के समीप एक निजी होटल का मालिक है, जिसमें मोनिका नामक महिला पार्टनर है।

मोनिका ने होटल को लेकर जनरल पावर आफ अटार्नी अपने पति को प्रदान की है। शिकायतकर्ता का कहना है दंपती ने पार्टनरशिप के नाम पर उससे 75.17 लाख रुपये का ऋण लिया। होटल की लीज एग्रीमेंट के दौरान आरोपितों ने सिक्योरिटी के तौर पर 15 लाख रुपये के तीन चेक दिए थे। लेकिन ये चेक भी नकली निकले। दोनों आरोपितों ने अब तक ऋण की राशि को नहीं चुकाया है। जांच अधिकारी ने बताया कि इस मामले में आइपीसी की धारा 420 में मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।