अतीक अहमद को लेकर साबरमती जेल के लिए रवाना हुआ काफिला, जानिए कब तक पहुंचेगा?

अतीक अहमद को लेकर साबरमती जेल के लिए रवाना हुआ काफिला, जानिए कब तक पहुंचेगा?

Atiq Ahmed News Updates

Atiq Ahmed News Updates

प्रयागराज। Atiq Ahmed News Updates: बसपा विधायक राजूपाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल के अपहरण मामले में विशेष कोर्ट ने माफिया अतीक अहमद(Mafia Ateeq Ahmed) समेत तीन दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इसके साथ ही तीनों पर जुर्माना भी लगाया गया। यह पहली बार है जब उसे किसी मामले में सजा सुनाई गई है। पिछले 44 वर्षों में अतीक के खिलाफ 101 गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखा गया था, लेकिन अब तक किसी में सजा नहीं मिली थी। सजा मिलने के बाद माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल वापस ले जा रहा है। पुलिस का काफिला झांसी पहुंच चुका है।

तीन गाड़ी जा रही साथ (three cars going together)

माफिया अतीक अहमद को लेकर गुजरात की साबरमती जेल जा रहे पुलिस के वाहन रात 2:35 बजे कानपुर-झांसी नेशनल हाईवे का एट टोल प्लाजा पार कर झांसी की सीमा में प्रवेश कर गए। काफिले में तीन वाहन ऐसे हैं जिनमें उच्च न्यायालय लिखा है। अंदाजा लगाया जा रहा है की इनमें अतीक के वकील बैठे हैं। प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट के फैसले बाद बाद अतीक का कहना है कि वह इस मामले में हाईकोर्ट का रुख करेगा।

दोषियों पर एक-एक लाख का जुर्माना (Fine of one lakh each on the culprits)

बता दें कि अतीक के साथ उसके वकील खान सौलत हनीफ और दिनेश पासी को भी उम्रकैद की सजा मिली है। 17 साल पुराने इस मामले में साक्ष्य के अभाव में अतीक के भाई अशरफ सहित सात अभियुक्तों को दोषमुक्त कर दिया गया। एक आरोपित की मौत हो चुकी है। दोषियों को एक-एक लाख रुपये की क्षतिपूर्ति देने का भी आदेश हुआ है, जो पीड़ित परिवार को मिलेगा। 24 फरवरी, 2023 को उमेश पाल की इसी केस में गवाही हुई थी और वहां से घर पहुंचने पर गोली, बम मारकर उनकी हत्या की गई थी। हमले में उनके दोनों सुरक्षाकर्मी भी मारे गए थे। अतीक के वकील दया शंकर मिश्रा ने कहा, वह सजा के खिलाफ हाई कोर्ट जाएंगे।

साबरमती जेल भेजा गया (sent to sabarmati jail)

साबरमती जेल से प्रयागराज आने के दौरान कभी तैश दिखाते तो कभी मूंछ पर ताव देने वाले अतीक को सजा सुनाई गई तो कोर्ट रूम में वह अपने छोटे भाई अशरफ को गले लगाते ही फूटकर रोने लगा। उसकी जुबान से यह भी निकला-भाई, अल्लाह जाने अब कब मुलाकात होगी। अतीक को पहले नैनी जेल लाया गया, वहां वैन से करीब 8:35 बजे पुलिस टीम उसे लेकर साबरमती जेल (अहमदाबाद) के लिए रवाना हो गई।

यह पढ़ें:

उत्तर प्रदेश के डॉन को उम्रकैद की सजा; अतीक अहमद पर प्रयागराज कोर्ट का बड़ा फैसला आ गया, CM योगी ने कहा था- मिट्टी में मिला देंगे

बड़ी खबर: अतीक अहमद को मिली उम्रकैद की सजा, उमेश पाल किडनैपिंग में केस में कोर्ट ने अशरफ को बरी किया

माफिया अतीक अहमद ने जेल में खाया दाल-रोटी और भुजिया, जानें- बैरक की कैसे हो रही निगरानी?