भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हमलावरों की कार बरामद, पुलिस ने 4 संदिग्धों को लिया हिरासत में

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हमलावरों की कार बरामद, पुलिस ने 4 संदिग्धों को लिया हिरासत में

Attack on Bhim Army Chief

Attack on Bhim Army Chief

सहारनपुर: Attack on Bhim Army Chief: उत्तर प्रदेश के देवबंद में बुधवार शाम को भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद की गाड़ी (Attack on Bhim Army chief) पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी थी. हालांकि, इस हमले में चंद्रशेखर बाल-बाल बच गए थे. गोली उनको छूते हुए निकल गई थी. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में अब चार लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस के अफसर चारों से पूछताछ कर रहे हैं.

चंद्रशेखर आजाद पर हमला तब हुआ, जब वह दिल्ली से सहारनपुर की ओर अपनी गाड़ी के साथ जा रहे थे. उनको देवबंद जाना था. यहां पर वह अपने एक सहयोगी से मिलने वाले थे. इसी बीच, हमलावर आए और चंद्रशेखर की गाड़ी को निशाना बनाते हुए फायरिंग कर दी. इस हमले में चंद्रशेखर की गाड़ी के शीशे टूट गए. साथ ही वाहन पर गोलियों के निशान भी देखे गए हैं.

हरियाणा नंबर की गाड़ी से आए थे बदमाश (The miscreants came from Haryana number car)

हमलावर जिस गाड़ी से घटना को अंजाम देने के लिए आए थे, वह गाड़ी हरियाणा नंबर की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि चंद्रशेखर आजाद के वाहन पर अपराधियों ने करीब चार राउंड गोली चलाई. हमले के बाद चंद्रशेखर को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के मुताबिक, गोली शरीर को सिर्फ टच की थी, इस वजह से उन्हें गंभीर जख्म नहीं है. उनकी स्थिति खतरे से बाहर है.

वारदात को अंजाम देकर बदमाश भागे (The miscreants ran away after committing the crime)

वहीं, हमले को लेकर चंद्रशेखर ने बताया था कि फायरिंग करने के बाद बदमाश गाड़ी में सवार होकर सहारनपुर की ओर भागे थे. गाड़ी में हमारे साथ कुल पांच लोग थे. गाड़ी को मेरा भाई ही चला रहा था. इस हमले में मेरे अलावा गाड़ी में बैठा एक और शख्स जख्मी हुआ है. चंद्रशेखर ने कहा है कि उनका तो किसी से कोई विवाद भी नहीं है. वहीं, यूपी पुलिस के अफसरों ने कहा है कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. बता दें कि चंद्रशेखर सहारनपुर के ही रहने वाले हैं. उन्होंने साल 2014 में अपने समर्थकों की मदद से भीम आर्मी संगठन की शुरुआत की थी.

यह पढ़ें:

त्योहार के नाम पर प्रतिबंधित पशुओं की न हो कुर्बानी, पुलिस रखे निगरानी; CM योगी ने अफसरों को जारी किए कड़े निर्देश

लड़कों के साथ पत्नी को झूले पर देख पति हुआ नाराज, कर दी पिटाई, गन्ने के खेत में मिला शव

UP में भीम आर्मी चीफ पर जानलेवा हमला; बदमाशों ने चंद्रशेखर आजाद पर बरसाईं गोलियां, कार से आए थे