Telangana Air Force Aircraft Crash| तेलंगाना में भारतीय वायुसेना के साथ बड़ा हादसा; ट्रेनर विमान क्रैश, दो पायलटों की मौत
BREAKING
सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35% आरक्षण; नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान, बिहार में चुनाव से पहले महिला आरक्षण पर फैसला डायन बताकर 5 लोगों को जिंदा जलाया; पहले मारा-पीटा फिर जलाकर मार दिया, बिहार में इस क्रूरता से कांप उठे लोग, सरकार तक हड़कंप उत्तराखंड में बादल फटा, भीषण सैलाब; SDRF की टीम रवाना की गई, लोगों को सेफ रेस्क्यू करने का प्रयास, मानसून सीजन बना आफत चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा

भारतीय वायुसेना के साथ बड़ा हादसा; तेलंगाना में ट्रेनर विमान क्रैश, लगी आग, जलकर खाक, इतने पायलटों की दर्दनाक मौत

Telangana Air Force Aircraft Crash Two Pilots Lost His Life

Telangana Air Force Aircraft Crash Two Pilots Lost His Life

Telangana Air Force Aircraft Crash: तेलंगाना में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के साथ एक बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल, सोमवार सुबह हैदराबाद के नजदीक मेडक जिले में वायुसेना का एक ट्रेनर विमान उड़ान के बाद अचानक क्रैश हो गया। इस हादसे में वायुसेना के दो पायलटों की बेहद दर्दनाक तरीके से जान चली गई। गनीमत यह रही कि जिस जगह विमान क्रैश हुआ वहां और लोग मौजूद नहीं थे। फिलहाल, हादसे को लेकर वायुसेना की तरफ से कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया गया है। विमान क्रैश होने का कारण अभी तक पता नहीं चला है।

क्रैश होने के बाद विमान में लग गई आग

बताया जाता है कि, भारतीय वायुसेना के पिलाटस पीसी 7 एमके II विमान ने सोमवार सुबह हैदराबाद स्थित एयर फोर्स एकडमी (एएफए) से उड़ान भरी थी। विमान में मारे गए दो पायलट ही मौजूद थे। जो कि रूटीन ट्रेनिंग के लिए निकले हुए थे। लेकिन कुछ दूर उड़ान भरने के बाद विमान चट्टानों के बीच अचानक क्रैश हो गया और उसमें आग लग गई। आग लगने के बाद विमान कुछ ही देर में जलकर खाक हो गया।

हादसे पर भारतीय वायुसेना का ट्वीट

इस हादसे पर भारतीय वायुसेना ने ट्वीट करते हुए लिखा- हैदराबाद से एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान आज सुबह एक पिलाटस पीसी 7 एमके II विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान में सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई। किसी भी नागरिक जीवन या संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।

ट्रेनर विमान है पिलाटस पीसी 7 एमके II

बता दें कि पिलाटस पीसी 7 एमके II एयरक्राफ्ट एक सिंगल इंजन वाला एयरक्राफ्ट है, जिस पर भारतीय वायुसेना के पायलट बेसिक  ट्रेनिंग लेते हैं।