Teenager Commits Suicide: युवकों की साजिश में फंसी किशोरी ने घर लौटकर दी जान, पुल‍िस पर लगाए गंभीर आरोप

Teenager Commits Suicide: युवकों की साजिश में फंसी किशोरी ने घर लौटकर दी जान, पुल‍िस पर लगाए गंभीर आरोप

Teenager Commits Suicide

Teenager Commits Suicide

Teenager Commits Suicide: हरदोई जिले में भरावन के अतरौली थाना क्षेत्र के रहरियामऊ में मंगलवार सुबह एक किशोरी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर फंदे पर लटका मिला। परिजनों ने शव फंदे से उतारकर पुलिस को सूचना दी। रहरियामऊ निवासी शिल्पी (15) का शव मंगलवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में दुपट्टे के फंदे से लटका मिला।

मां तेजाना का कहना है कि वह सुबह बाजार गई थी। बेटी अपनी दादी रामश्री व बहन के साथ घर में थी। काफी देर तक शिल्पी दिखाई नहीं दी तो दादी ने आवाज लगाई। जवाब न मिलने पर चाचा लोकराम को बुलाया। चाचा ने कमरे की खिड़की से झांका तो कमरे में उसका शव लटक रहा था। मृतका के चाचा ने पड़ोस के कमरे की अधबनी दीवार पर चढ़कर कैंची से फंदा काटकर शव नीचे उतारा। जानकारी होने पर वह भी घर आ गई।

मृतका की मां ने बताया कि 13 सितंबर को पड़ोस के गांव के दो युवक उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर गाजियाबाद ले गए थे। बेटी घर से 25 हजार रुपये और जेवर ले गई थी। 16 सितंबर को बेटी ने फोन कर गाजियाबाद में होने की जानकारी दी थी। 17 सितंबर को वह बेटी को घर लेकर आई थी। आरोप है कि युवक नकदी-जेवर लेने के बाद शादी का दबाव बना रहे थे।

19 सितंबर को उसने थाने में तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने उसकी फरियाद नहीं सुनी। जिससे क्षुब्ध होकर बेटी ने फंदा लगाकर जान दे दी। इधर गांव में चर्चा है कि किशोरी को परिजन घर वापस लाने के बाद घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे थे। उस पर कई तरह की पाबंदियां लगा दी थीं। ऐसे में उसने आत्महत्या कर ली या फिर किसी ने उसकी हत्या कर शव लटका दिया।

प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया कि थाने में फरियाद न सुने जाने का आरोप निराधार है। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो किशोरी का शव नीचे रखा था। उसने आत्महत्या की या उसकी हत्या की गई। इन बिंदुओं पर गहनता से पड़ताल की जा रही है