तकनीकी नवाचार से शिक्षा में आयेगा अभूतपूर्व बदलाव:- बोहरा

तकनीकी नवाचार से शिक्षा में आयेगा अभूतपूर्व बदलाव:- बोहरा

Technological Innovation

Technological Innovation

सांसियों का तला में 02 अक्टुम्बर से प्रारम्भ होगी स्मार्ट कक्षाएं 

भामाशाह श्री बाबुलाल धनराजजी श्रीश्रीमाल ने भेंट की 50 इंच की स्मार्ट टीवी

बाड़मेर, 24.09.2023 । Technological Innovation: जीवन में शिक्षा की बढ़ती महता और उपयोगिता ने हर किसी को शिक्षा के प्रति आकर्षित किया है। साथ ही विद्यालयों में हो रहे तकनीकी नवाचारों से शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलाव आ रहे है और आयेंगें । यह विचार रविवार को स्टेट अवार्डी मुकेश बोहरा अमन ने व्यक्त किए। राउप्रावि सांसियों का तला में आईसीटी कक्ष निर्माण को लेकर रविवार को भामाशाह श्री बाबुलाल धनराज जी श्रीश्रीमाल ने प्रेरक मुकेश बोहरा अमन की प्रेरणा से विद्यालय को 50 इंच की स्मार्ट टीवी भेट की। 

डालूराम सेजू बताया कि सांसियों का तला विद्यालय के विकास व उन्नयन में भामाशाहों के सहयोग की बड़ी भूमिका रही है । जिससे विद्यालय निरन्तर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है । प्रेरक शिक्षक मुकेश बोहरा अमन के प्रयासों व प्रेरणा से भामाशाह श्री बाबुलाल धनराजजी श्रीश्रीमाल की ओर से बच्चों के शैक्षिक उन्नयन के लिए 50 इंच की स्मार्ट टीवी विद्यालय को भेंट पर विद्यालय परिवार व एसएससी ने उनका खूब-खूब आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया । 

इस दौरान स्टेट अवार्डी मुकेश बोहरा अमन ने भामाशाह श्री बाबुलालजी श्रीश्रीमाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन नये-नये नवाचार हो रहे है । शिक्षा में सूचना व संप्रेषण तकनीकी के प्रयोग से आने वाले समय में अभूतपूर्व बदलाव आयेंगें । अमन ने कहा कि सांसियों का तला विद्यालय में आईसीटी कक्षा बनने से यहां के बच्चों को बेहतर व उच्च स्तरीय शिक्षा मुहैया हो सकेगी । हम सब मिलकर सदियों से अंधेरों में रहे सपनों को उजाले में लाने का प्रयास कर रहे है । जिसमें सफलता का यह प्रथम पायदान साबित होगा । 

सभी ने भामाशाह श्री बाबुलाल जी धनराजी श्रीश्रीमाल का पुनः आभार व धन्यवाद जाहिर किया । इस दौरान भारती फाउण्डेशन के हितेश कुमार, एसएमसी सदस्य रहीम खान, दिनेश कुमार, लूणा खान, राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे । 

यह पढ़ें:

आज 11 राज्यों को 9 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात देंगे PM मोदी, जानिए कहां से कहां तक चलेंगी ये ट्रेनें

झारखंड में संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में भीषण डकैती, दो यात्रियों को मारी गोली 

नागपुर में बारिश ने मचाई तबाही, एक बीमार महिला समेत चार लोगों की मौत, कई इलाकों में भरा पानी