सूर्यकुमार यादव का तूफानी अर्धशतक, 209.68 की स्ट्राइक रेट से की बल्लेबाजी, केवल एक चौका लगाया

सूर्यकुमार यादव का तूफानी अर्धशतक, 209.68 की स्ट्राइक रेट से की बल्लेबाजी, केवल एक चौका लगाया

सूर्यकुमार यादव का तूफानी अर्धशतक

सूर्यकुमार यादव का तूफानी अर्धशतक, 209.68 की स्ट्राइक रेट से की बल्लेबाजी, केवल एक चौका लगाया

नयी दिल्ली। टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में तूफानी बल्लेबाजी की. उन्होंने महज 31 गेंदों में 65 रन बनाए। यह उनके करियर का चौथा अर्धशतक था। खास बात यह रही कि इस पारी के दौरान उन्होंने सिर्फ एक चौका लगाया और सात ऊंचे छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 209.68 रहा। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने वेंकटेश अय्यर के साथ मिलकर न सिर्फ टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला बल्कि बड़े स्कोर तक पहुंचाया. एक समय था कि टीम 150 के स्कोर तक पहुंच पाएगी या नहीं।

विंडीज टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने एक बार फिर टॉस जीतकर पिछले मैच की तरह ही लक्ष्य का पीछा करने का फैसला किया। ऐसे में टीम इंडिया 14 ओवर की समाप्ति तक चार विकेट के नुकसान पर 93 रन ही बना सकी। इसके बाद सूर्यकुमार ने वेंकटेश के साथ 37 गेंदों में 91 रन की साझेदारी की. वेंकटेश अय्यर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. उन्होंने 19 गेंदों में 35 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने चार चौके और दो छक्के लगाए। पारी की आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार आउट हो गए.

टीम इंडिया की बल्लेबाजी

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने सलामी जोड़ी का इस्तेमाल करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ (4) को ईशान किशन (34) के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए भेजा, जिससे उन्हें सीरीज में पहली बार मौका मिला। ऋतुराज इस मौके का फायदा नहीं उठा सके। जेसन होल्डर ने काइल मेयर्स को कैच थमा दिया। इसके बाद रोहित ने श्रेयस अय्यर (25) को भेजा। उन्हें भी सीरीज में पहली बार मौका दिया गया था। श्रेयस ने तेजी से रन बनाना शुरू किया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 53 रन जोड़े। हालांकि वह इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। हेडन वॉल्श की गेंद पर श्रेयस को जेसन होल्डर ने लपका। इसके बाद रोस्टन चेज ने सेट ईशान की सफाई की। इसके बाद डोमिनिक ड्रेक्स ने क्लीन बोल्ड कप्तान रोहित शर्मा (7) को बोल्ड किया।