Lok Sabha elections: 360 tainted in the fourth phase, 476 millionaires

लोकसभा चुनाव: चौथे चरण में 360 दागी, 476 करोड़पति सबसे अमीर उम्मीदवार की संपत्ति 5705 करोड़ की

Lok Sabha elections: 360 tainted in the fourth phase, 476 millionaires

Lok Sabha elections: 360 tainted in the fourth phase, 476 millionaires

Lok Sabha elections: 360 tainted in the fourth phase, 476 millionaires- नई दिल्ली। देश में इस वक्त चुनाव की सरगर्मी है। 19 अप्रैल से लेकर 1 जून तक सात चरणों में लोकसभा के चुनाव होने हैं। पहले और दूसरे चरण के लिए मतदान हो चुका है। वहीं तीसरे और चौथे चरण के नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इस बीच, एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने चौथे चरण में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के हलफनामों का विश्लेषण किया है। इस चरण में कुल 1717 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 1710 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया गया है। सात उम्मीदवारों के शपथ पत्र स्पष्ट नहीं होने के कारण उनके हलफनामों को विश्लेषण नहीं हो सका है। 

एडीआर ने शनिवार को जारी किए एक विश्लेषण में बताया है कि पहले चरण में 1710 उम्मीदवारों से 360 पर आपराधिक मामले चल दर्ज हैं। वहीं 476 उम्मीदवार करोड़पति हैं। आइये जानते हैं कि एडीआर की रिपोर्ट में क्या-क्या है?

तमाम उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता की बात करें तो 644 (38 प्रतिशत) उम्मीदवार 5वीं और 12वीं के बीच पढ़ाई किए हुए हैं। 944 (55 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक और इससे ज्यादा बताई है। 66 उम्मीदवार डिप्लोमा धारक हैं। 30 उम्मीदवार साक्षर जबकि 26 उम्मीदवार अनपढ़ भी हैं।  उम्मीदवारों की आयु के आंकड़े देखें तो 642 (38 प्रतिशत) उम्मीदवार 25 से 40 वर्ष के बीच के हैं। 842 (49 प्रतिशत) प्रत्याशी 41 से 60 वर्ष के बीच हैं। 226 (13 प्रतिशत) उम्मीदवारों की आयु 61 से 80 वर्ष है। चुनाव में महिला प्रतिनिधित्व देखें तो पहले चरण में 170 यानी महज 10 प्रतिशत महिला उम्मीदवार हैं।

1710 में से 360 (21 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किये हैं। 1710 में से 274 (16 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किये हैं। 17 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर दोषसिद्ध मामले घोषित किये हैं। 11 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर हत्या (आईपीसी-302) से जबकि 30 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ हत्या के प्रयास  (आईपीसी-307) से जुड़े मामले घोषित किये हैं। महिलाओं के ऊपर अत्याचार से जुड़े मामले घोषित करने वाले उम्मीदवार 50 हैं। इन 50 में से पांच उम्मीदवार के ऊपर दुष्कर्म (आईपीसी-376) से जुड़ा मामला दर्ज है। इसके अलावा, भडक़ाऊ भाषण से जुड़े मामले घोषित करने वाले कुल 44 उम्मीदवार हैं।

चौथे चरण में एआईएमआईएम के सभी तीन उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले हैं। वहीं, शिवसेना के तीन में से दो, बीआरएस के 17 में से 10, कांग्रेस के 61 में से 35, भाजपा के 70 में से 40, टीडीपी के 17 में से नौ, बीजद के चार में से दो, राजद के चार में से दो, शिवसेना (यूबीटी) के चार में से दो, वाईएसआर कांग्रेस के 25 में से 12, टीएमसी के आठ में से तीन और सपा के 19 में से सात उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।

1710 में से 28 प्रतिशत यानी 476 उम्मीदवार करोड़पति हैं। सबसे ज्यादा भाजपा के 65 उम्मीदवार करोड़पति हैं। चुनावी हलफनामों में इन प्रत्याशियों ने एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति घोषित की है। लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में हर उम्मीदवार के पास औसतन 11.72 करोड़ की संपत्ति है। दलवार आंकड़ों पर गौर करें तो भाजपा के 70 उम्मीदवारों की सबसे ज्यादा औसतन संपत्ति 101.77 करोड़ की संपत्ति है। 

चौथे चरण में सबसे ज्यादा संपत्ति घोषित करने वाले उम्मीदवार चंद्र शेखर पेमासनी हैं। आंध्र प्रदेश के गुंटूर से  टीडीपी प्रत्याशी ने कुल 5705 करोड़ की संपत्ति घोषित की है। इस मामले में दूसरे स्थान पर भाजपा के कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी हैं। तेलंगाना की चेवल्ला सीट से चुनाव लड़ रहे रेड्डी ने अपने हलफनामे में 4568 करोड़ की दौलत बताई है। तीसरे सबसे धनी प्रत्याशी टीडीपी के प्रभाकर रेड्डी वेमीरेड्डी हैं। आंध्र प्रदेश की नेल्लोर सीट से चुनाव लड़ रहे प्रभाकर की संपत्ति 716 करोड़ की है। उधर 24 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति शून्य घोषित की है। वहीं तीन उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति क्रमश सात रुपये, 83 रुपये और 90 रुपये बताई है।