Surat Court Sentenced Rahul Gandhi For Two Years: गुजरात की सूरत कोर्ट ने मानहानि मामले में सुनाया फैसला
BREAKING
भगवंत मान सरकार की तरफ से बार्डर जिलों में तैनात अध्यापकों का तबादला करवाने के लिए विशेष अवसर देने का फैसला: हरजोत सिंह बैंस कैबिनेट अनमोल गगन मान ने खरड़ शहर के विभिन्न वार्डों के लोगों की समस्याएं सुनीं, अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही किया निपटारा अजय बंगा वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष के रूप में आज संभाला कार्यभार, 5 साल का रहेगा टेन्योर हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; IAS यशेंद्र सिंह खेल निदेशक बने, सुशील सारवान को शहरी स्थानीय निकाय के निदेशक का जिम्मा, ये रही पूरी लिस्ट हरियाणा में 250 रुपए के लिए मर्डर; पूर्व सरपंच के बेटे को मौत के घाट उतारा, समझिए इस खूनी खेल का पूरा मामला

राहुल गांधी को 2 साल कैद की सजा; गुजरात की सूरत कोर्ट ने मानहानि मामले में सुनाया फैसला

Surat Court Sentenced Rahul Gandhi For Two Years

Surat Court Sentenced Rahul Gandhi For Two Years

Surat Court Sentenced Rahul Gandhi For Two Years: गुजरात की सूरत कोर्ट ने मोदी सरनेम मानहानि मामले में दोषी करार कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 2 साल कैद की सजा सुनाई है। हालांकि, सजा के बाद राहुल गांधी को जमानत दे दी गई। बतादें कि, वीरवार सुबह ही राहुल गांधी सूरत कोर्ट में पेश होने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना हुए थे। इस मामले पर राहुल गांधी के खिलाफ सूरत कोर्ट में लंबे समय से सुनवाई चल रही थी।

2019 में राहुल गांधी ने की थी विवादित टिप्पणी

बताते हैं कि, साल 2019 में राहुल गांधी ने एक चुनावी रैली के दौरान मोदी सरनेम को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। राहुल गांधी ने पीएम मोदी को टारगेट करते हुए कहा था कि नीरव मोदी, ललित मोदी, इनका भी वही सरनेम है, जो हमारे प्रधानमंत्री का है... राहुल ने यह भी कहा कि सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है? बतादें कि, राहुल गांधी की इस टिप्पणी के बाद उनके खिलाफ गुजरात की सूरत कोर्ट में मानहानि का केस किया गया था। जिसमें सूरत कोर्ट ने सुनवाई शुरू की थी। सूरत कोर्ट ने आरोपों को लेकर राहुल गांधी से पूछताक्ष की थी।

राहुल गांधी की सजा पर बीजेपी का बयान

राहुल गांधी को सजा मिलने पर BJP सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि, राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव से पहले सारे मोदी चोर हैं का बयान दिया था, इस बयान के बाद से मोदी सरनेम रखने वाले कई लोगों ने उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया। सूरत जिला अदालत के साथ ही बाकी अदालतों में भी उन्हें ऐसे ही सज़ा सुनाई जानी चाहिए।