Sunil Jakhar said - I got the vote of 42 MLAs for Punjab CM
BREAKING
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की दुनिया को धमकी; कहा- ईरान से अगर तेल लिया तो फिर अमेरिका... जानिए किस बड़े एक्शन की बात कही दिल्ली एयरपोर्ट पर हादसा; आंधी-बारिश से टर्मिनल-3 का टीन शेड गिरा, द्वारका में पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत, CM खुद सड़कों पर केदारनाथ धाम के कपाट खुले; बैंड-बाजे के साथ मंत्रोच्चारण-शिव तांडव पाठ, हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, यहां देखिए मनमोहक नजारा, दर्शन कीजिए ग्राम बाग में एनसीडीसी हाईटेक सर्विलांस सेंटर के निर्माण का कड़ा विरोध, नगर निगम ने सरकार को भेजा प्रस्ताव वोटर स्लिप में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, चुनाव आयोग ने किया फैसला, अब कोने में बड़े-अक्षरों में मिलेगी ये चीज

Punjab Big News: सुनील जाखड़ का चन्नी और सिद्धू पर चौंकाने वाला बयान, CM बनने की यह कैसी बात?

Sunil Jakhar said - I got the vote of 42 MLAs for Punjab CM

Sunil Jakhar said - I got the vote of 42 MLAs for Punjab CM

Punjab Big News: पंजाब की सियासत में कांग्रेस सुर्खियों में है| सुर्खियों में आने की वजह बेहद बड़ी है| दरअसल, पंजाब कांग्रेस के अंदर नेताओं में एक-दूसरे को लेकर ही चौंकाने वाली बयानबाजी की जा रही है| और जब ऐसी बयानबाजी होती है तो एक ऐसी तस्वीर उभरती है कि पंजाब कांग्रेस के अंदर कुछ ठीक नहीं| यहां नेताओं को अपनी-अपनी पड़ी हुई है| फिलहाल, पंजाब कांग्रेस के अंदर चौंकाने वाली बयानबाजी की इस कड़ी में अब पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने बेहद ही चौंकाने वाला बयान दिया है| इस बयान के बाद जाखड़ ख़ास चर्चा में आ गए हैं|

क्या कह दिया जाखड़ ने?

दरअसल, सुनील जाखड़ चौपाल टाइप एक जनसभा में पहुंचे हुए थे| जहां यहां अपने संबोधन के दौरान जाखड़ ने कहा कि मुझे क्या मिला, क्या नहीं| इसका मुझे कोई गम नहीं है| परमात्मा सब ठीक ही करता है| जाखड़ ने इस दौरान कहा कि मैं बता दूं कि जब कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब के सीएम पद से हटे तो पंजाब के नए सीएम के लिए कांग्रेस के अंदर चुनाव हुआ| जिसमें मुझे 42 विधायकों का वोट मिला| जाखड़ ने कहा कि सुखजिंदर रंधावा को 16 विधायकों का समर्थन मिला, परनीत कौर को 12 विधायकों का समर्थन मिला और नवजोत सिंह सिद्धू को 6 विधायकों का वोट मिला| जबकि चरणजीत सिंह चन्नी को 2 विधायकों का समर्थन मिला|

मुझसे कहा गया कि तुम डिप्टी सीएम बन जाओ....

जाखड़ ने आगे कहा कि, इसके बाद मुझे राहुल गांधी ने बुलाया और कहते हैं कि तुम डिप्टी सीएम बन जाओ| मैंने कहा कि नहीं| मैंने डिप्टी सीएम नहीं बनना| बतादें कि, सुनील जाखड़ के इस बयान के बाद ऐसा लग रहा है कि जैसे वह भी पंजाब के सीएम बनने का इरादा रखते हैं| बरहाल, सुनील जाखड़ के इस बयान के कई मतलब निकाले जा रहे हैं| हालांकि, सारी तस्वीर आने वाले समय के साथ ही साफ़ होगी| बतादें कि, पंजाब में इन दिनों विधानसभा चुनाव-2022 की सरगर्मी है| पंजाब में 20 फरवरी को वोटिंग होनी है| 10 मार्च को रिजल्ट आएगा|