Summer Tips for good health and avoid these habit to be fit.

Summer Tips: इस साल अगर बचना है तेज़ गर्मी से तो करना होगा इन आदतों से परहेज,स्वस्थ रहेगा बरक़रार 

Summer Tips for good health and avoid these habit to be fit.

Summer Tips for good health and avoid these habit to be fit.

Summer Tips: मौसम विभाग की तरफ से बताया जा रहा है कि इस साल गर्मी का प्रकोप बहुत रहेगा। जहां मार्च में गर्मी की शुरुआत हो चुकी है तो अप्रैल के महीने से मौसम और खराब हो सकता है और आने वाले तीन चार महीने में सूरज की तपिश और पसीना छुड़ाएगी। ऐसे में हमें अपने खानपान को लेकर खासी सतर्कता भी बरतनी होगी। इस मौसम में कैसे हम खुद को स्वस्थ और तरोताजा रखें इसके लिए अपने डाइट में भी बदलाव की जरूरत है। इस बदलाव से हमे लू भी नहीं लगेगी और त्वचा पर भी रशेस नहीं होंगे। 

खानपान और स्वास्थ्य को लेकर महत्वपूर्ण टिप्स
मौसम के बदलने से कुछ लोग अपना रहना-सहना और खाना-पीने में बदलाव नहीं लाते और तभी उन्हें मौसम के बदलने के कारण बीमार हो जाते है। डायटीशियन एक्सपर्ट की राय के मुताबिक गर्मियों में खानपान और स्वास्थ्य को लेकर महत्वपूर्ण टिप्सबताएं गए हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि हमें ठोस आहार के बजाए सुपाच्य खाद्य सामग्री और तरल पेय जैसे नीबू पानी, फलों का रस, छाछ, लस्सी को अपने भोजन में शामिल करना चाहिए।

Summer Fruits | Summer Fruits To Cool | Summer Fruits In India | HerZindagi

ये खाना है जरूरी 
बच्चों की परीक्षा चल रही हैं ऐसे में उन्हें नारियल पानी, छांछ उपयोग करने पर जोर दें। इस महीने हरी सब्जियां ले सकते हैं, इससे शरीर को प्रचुर मात्रा में आयरन मिलता रहेगा। गर्मी के शुरुआती वाले दिनों में वजन कम करने के लिए अमरूद, बेर का सेवन करें। रेशेदार खाद्य पदार्थ खाएं, भोजन के बीच में लंबा अंतराल न होने दें। टमाटर, खीरा, कच्चा हरा प्याज, तरबूज खूब खाएं। एक गिलास जीरा पानी, सब्जियों का जूस अधिक मात्रा में लें। दही, छाछ, लस्सी में भूना जीरा अथवा काला नमक मिलाकर सेवन करें। बदहजमी होने पर घर में बने नींबू पानी और पुदीना पानी पीएं।

Milk vs. Curd: Which is a healthier dairy product? | The Times of India

इन आदतों से करें परहेज
ज्यादा समय खाना पैक रहने से बैक्टीरिया पनपने की संभावना बन जाती है, ऐसे में लंच टिफिन को पांच से छह घंटे के अंदर खा लें। गर्मियों के मौसम में चाय और गर्म काफी से परहेज करें। खाने में जंक फूड़ को कम से कम करें, तले-भुने खाने से भी परहेज करें। गर्म तासीर वाले फल जैसे चेरी, आडू कम से कम मात्रा में लें। ज्यादातर ड्राइफ्रूट्स में वसा अधिक होती है, इसलिए इस मौसम में इन्हें कम मात्रा में ही लें।

Nutritionist Suggests 6 Things To Avoid During Summer