मिशन लोकसभा : विशेष पैकेज बनाम चुनावी गारंटी को लेकर घेरने की रणनीति

मिशन लोकसभा : विशेष पैकेज बनाम चुनावी गारंटी को लेकर घेरने की रणनीति

Mission Lok Sabha

Mission Lok Sabha

शिमला: Mission Lok Sabha: हिमाचल के सियासी रण में चुनावी तीर चलने शुरु हो गए हैं। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की बीच जुबानी हमले हो रहे हैं। नेताओं के आक्रमक रुख से साफ है कि अब लोकसभा चुनावों में विजय पताका लहराने के लिए सियासी योद्धा उतर चुके हैं। प्रदेश की सियासत में लोकसभा चुनावों का आगाज साफ नजर आ रहा है। लोकसभा चुनावों में साफ दिख रहा है कि कांग्रेस पार्टी आपदा के बाद प्रभावित परिवारों को राहत देने के लिए विशेष पैकेज न देने पर केंद्र सरकार और भाजपा को घेरने की रणनीति बनाई है, भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर चुनावी गारंटी पूरा न होने को मुद्दा बनाया है। मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के बीच इन्हीं मुद्दों पर सीधी जंग शुरु हो गई है

प्रदेश की चार लोकसभा सीट के कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने जमीन प्रचार शुरु कर दिया है। चुनावों में उम्मीदवार कौन होगा, यह तो टिकट आवंटन के बाद ही पता चलेगा, लेकिन भाजपा के तीन वर्तमान सांसद हमीरपुर से अनुराग ठाकुर, कांगड़ा से किशन कपूर और शिमला से सुरेश कश्यप प्रचार में जुटे हैं, तो कांग्रेस पार्टी की सांसद प्रतिभा सिंह मंडी संसदीय क्षेत्र में प्रचार कर रही हैं। किसका, किससे मुकाबला होगा, यह टिकट आबंटन पर ही पता चलेगा। लेकिन कांग्रेस और भाजपा के नेता प्रचार में जुट गए हैं। 

भाजपा नेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल ने प्रदेश स्तरीय प्रचार अभियान छेड़ दिया है। भाजपा की चुनावी रणनीति साफ दिख रही है कि वह कांग्रेस सरकार को चुनावी गारंटी के पूरा न होने को लेकर घेरेगी और जनता को बताएगी कि कांग्रेस ने झूठी गारंटी देकर जनता को गुमराह किया है। कांग्रेस पार्टी ने गत विधानसभा चुनावों के दौरान जनता को 10 गारंटी दी थी। कांग्रेस सरकार के एक साल पूरे होने पर अभी तक तीन गारंटी ही पूरी हुई हैं, जिनमें कर्मचारियों को ओपीएस देना, युवाओं के लिए 680 करोड़ का स्टार्ट-अप योजना और सरकारी स्कूलों में इंग्लिस माध्यम से पढ़ाई की गारंटी पूरी होने का दाबा कांग्रेस कर रही है। मुख्यमंत्री का कहना है कि सरकार पूरे पांच साल में सभी दस गारंटी को पूरा करेगी। 

वहीं कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू और प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह केंद्र सरकार और भाजपा नेताओं पर आपदा के समय राहत के समय विशेष पैकेज न देने को मुद्दा बनाकर घेर रहे हैं। प्रदेश में आपदा से करीब 12 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री ने केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर विशेष पैकेज की मांग की थी, लेकिन अभी तक विशेष पैकेज नहीं मिला। अब मुख्यमंत्री विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर सहित प्रदेश के भाजपा सांसदों पर आरोप लगाते हैं कि केंद्र में भाजपा की सरकार है, लेकिन भाजपा के सांसदों और विधायकों ने प्रदेश की जनता को राहत देने के लिए केंद्र से विशेष पैकेज दिलवाने के लिए न तो मांग की और ही प्रयास किए। 

अब लोकसभा चुनावों में साफ दिख रहा है कि कांग्रेस पार्टी विशेष राहत पैकेज को लेकर भाजपा को घेरने की रणनीति पर काम कर रही है तो भाजपा झूठी गारंटी को मुद्दा बनाकर कांग्रेस सरकार को घेर रही है।

यह पढ़ें:

हिमाचल प्रदेश में 30 खंड विकास अधिकारियों के तबादले, यहां देखें पूरी सूची

हिमाचल में लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई आईपीएस-एचपीएस अधिकारी तब्दील; देखें किसे कहां लगाया

हिमाचल में 22 जनवरी को पूरे दिन की छुट्टी; रामलला प्राण प्रतिष्ठा के चलते आदेश, CM ने कहा- सभी लोग दीये जलाएं, मैं भी जलाऊंगा