उत्तराखंड STF की बड़ी कार्यवाई, रणदीप भाटी गिरोह के 3 शूटरों को दबोचा

उत्तराखंड STF की बड़ी कार्यवाई, रणदीप भाटी गिरोह के 3 शूटरों को दबोचा

3 Shooters Arrested of Randeep Bhati Gang

3 Shooters Arrested of Randeep Bhati Gang

देहरादून। 3 Shooters Arrested of Randeep Bhati Gang: उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने दिल्ली के कुख्यात रणदीप भाटी गैंग(Randeep Bhati Gang) के तीन शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है जो एक बड़ी लूट को अंजाम देने की योजना बना कर देहरादून आए थे. पुलिस ने रविवार को गिरफ्तारी का दावा करते हुए कहा कि ये तीनों शूटर उत्तर प्रदेश के नोएडा के बीटू थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के अपहरण और हत्या के प्रयास के एक मामले में भी वांछित थे.

यहां एसटीएफ(STF) द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गुजरमाजरी निवासी हरपाल, फरीदाबाद के गौरव कुमार चंदोला और उत्तर प्रदेश के बागपत निवासी गौरव कुमार को शनिवार की देर रात परिवहन पर वाहनों की चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया. नगर। चला गया। बताया गया है कि इन बदमाशों के पास से दो पिस्टल, एक देसी पिस्टल और 12 कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात रणदीप भाटी गैंग के कुछ शूटर देहरादून में बड़ी वारदात को अंजाम देने आए हैं। इसके बाद एसटीएफ ने शहर की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर चौकसी बढ़ा दी थी.

आर्म्स एक्ट के तहत की गई गिरफ्तारी

विज्ञप्ति में बताया गया है कि तीनों बदमाशों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. उनके मुताबिक पूछताछ में तीनों ने बताया कि तीन अक्टूबर को उन्होंने बिटू थाना क्षेत्र में सांगा पंडित नाम के शख्स को अगवा कर हत्या करने की कोशिश की थी, जिसमें वे वांछित हैं.

दिल्ली में एक शूटर ने की फिरौती की मांग

पुलिस के मुताबिक भाटी गैंग के मुख्य शूटर हरपाल ने इसी साल फरवरी में दिल्ली में अमन नाम के कॉल सेंटर संचालक का अपहरण कर 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी, जिसके लिए दिल्ली के हरि नगर थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. . उनके मुताबिक गौरव चंदीला ने बताया कि वह दो साल पहले हत्या के प्रयास के एक मामले में जेल भी जा चुका है.

आरोपी ने बताया लूट का कारण

तीनों आरोपियों ने बताया कि पैसे की तंगी चल रही थी और नोएडा और दिल्ली में पकड़े जाने का डर था और इसी के चलते बड़ी लूट की योजना बनाकर देहरादून आए थे. इसके लिए उसने टोही और लूटपाट करने के लिए देहरादून में दो-तीन दिन बिताने की योजना बनाई थी। एसटीएफ ने कहा कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है. अब तक की जानकारी में पता चला है कि तीनों के खिलाफ दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

यह पढ़ें: 

यह पढ़ें: