अत्याधुनिक अज़्यूरियन कैथ लैब का मुकट हॉस्पिटल एंड हार्ट इंस्टीट्यूट में हुआ श्रीगणेश

अत्याधुनिक अज़्यूरियन कैथ लैब का मुकट हॉस्पिटल एंड हार्ट इंस्टीट्यूट में हुआ श्रीगणेश

Mukat Hospital & Heart Institute

Mukat Hospital & Heart Institute

अर्थ प्रकाश/सुशील सहगल
चण्डीढ़। Mukat Hospital & Heart Institute: 
मुकट हॉस्पिटल एंड हार्ट इंस्टीट्यूट ने मंगलवार को अत्याधुनिक फिलिप्स अज़्यूरियन कैथ लैब की शुरुआत की है। कैथ लैब भारत में गिनी-चुनी जगहों पर ही उपलब्ध है तथा यह तकनीक कॉरपोरेट हेल्थकेयर सेक्टर में सिटी ब्यूटीफुल मे एक नई उपलब्धि है। फिलिप्स अज़्यूरियन तकनीक इमेज-गाइडेड इंटरवेंशनल प्रक्रियाओं में सबसे कम विकिरण के साथ अत्यधिक सटीकता, सुरक्षा और दक्षता प्रदान करती है, जिससे हृदय, रक्त नलिकाओं और न्यूरोलॉजिकल संबंधी जटिल प्रक्रियाएं अधिक प्रभावी रूप से की जा सकती हैं।  

अर्थ प्रकाश से जानकारी सांझा करते हुए अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. रवि इंदर सिंह ने कहा कि फिलिप्स अज़्यूरियन कैथ लैब की स्थापना मुकट हॉस्पिटल एंड हार्ट इंस्टीट्यूट में सिटी ब्यूटीफुल व सैटेलाईट सिटी के लोगों के लिए विश्वस्तरीय कार्डियक देखभाल को और नज़दीक लाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने बताया कि रोगी की देखभाल, तकनीक और चिकित्सीय नवाचार में उत्कृष्टता के प्रति मुकट हॉस्पिटल निरंतर प्रतिबद्ध हैं।

ज्ञात रहे कि नई कैथ लैब फ्लैट डिटेक्टर तकनीक, रियल टाइम इमेज प्रोसेसिंग, सहज यूजर इंटरफेस, तेज़ गति से स्थिति बदलने की क्षमता, मरीज के अनुभव को बेहतर बनाने वाला शांत सुपर कूल जनरेटर और एक्स-रे बीम फिल्टर्स,बेहतर इमेज क्वालिटी और मशीन संचालन का उन्नत सॉफ़्टवेयर, रक्त नलिकाओं के बेहतर अवलोकन के लिए आईवीयूएस (इन्ट्रावैस्कुलर अल्ट्रासाउंड) तकनीक, और स्टेंट की स्पष्ट लाइव इमेजिंग के लिए स्टेंट बूस्ट टेक्नोलॉजी आदि से लैस है।