6,6,6,6,6; 40 साल के बल्लेबाज ने एशिया कप में मचाई तबाही, एक ओवर में ठोक दिए इतने सारे रन
Asia Cup 2025
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के ग्रुप बी मुकाबले में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी ने बल्ले से तहलका मचा दिया. 40 वर्षीय नबी ने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के ठोककर रिकॉर्ड बनाया. हालांकि उनके एक ओवर में 32 रन बटोरने के बावजूद अफगानिस्तान को जीत नहीं मिल सकी. श्रीलंका ने यह मैच 6 विकेट से जीता और सुपर फोर में अपनी जगह पक्की कर ली है.
नबी का तूफानी ओवर
अफगानिस्तान की पारी का 20वां ओवर श्रीलंका के युवा स्पिनर दुनिथ वेलालागे फेंक रहे थे. नबी ने ओवर की पहली तीन गेंदों पर लगातार छक्के जड़ दिए. दबाव में आकर वेलालागे ने अगली गेंद नो बॉल डाली और उस पर भी नबी ने छक्का ठोक दिया. इसके बाद पांचवीं गेंद को भी उन्होंने स्टैंड्स में पहुंचा दिया. हालांकि छठी गेंद पर वह रन आउट हो गए. नबी ने इस ओवर से 32 रन बटोरे और अपनी पारी को यादगार बना दिया.
अफगानिस्तान की पारी
नबी की पारी के दम पर अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बनाए. उन्होंने 22 गेंदों में 60 रन ठोके, जिसमें 6 छक्के और 3 चौके शामिल रहे. उन्होंने 272 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और अफगानिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक (20 गेंद) की बराबरी कर ली है. इससे पहले अजमतुल्लाह उमरजई ने हांगकांग के खिलाफ इसी टूर्नामेंट में 20 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया था.
श्रीलंका की जीत
169 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने शानदार शुरुआत की. टॉप ऑर्डर ने रनगति बनाए रखी और बीच में विकेट गिरने के बावजूद टीम दबाव में नहीं आई. आखिरकार श्रीलंका ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया. उन्होंने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर सुपर फोर में जगह पक्की कर ली है.
वेलालागे का नाम शर्मनाक रिकॉर्ड
वेलालागे के लिए यह दिन बेहद खराब साबित हुआ. नबी की धुनाई के बाद दुनिथ वेलालागे टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले श्रीलंकाई गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. उनसे पहले 2021 में अकिला धनंजय एक ओवर में 36 रन लुटा चुके हैं, जब वेस्टइंडीज के केरॉन पोलार्ड ने उनके खिलाफ 6 छक्के मारे थे.