यूएई को हारकर पाकिस्तान ने सुपर-4 में मारी एंट्री, रविवार को टीम इंडिया से होगी टक्कर

PAK vs UAE Highlights Asia Cup 2025
PAK vs UAE Highlights Asia Cup 2025: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बुधवार को खेले गए करो या मरो मुकाबले में यूएई को 41 रनों से हराकर सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली. हालांकि ये जीत पाकिस्तान को आसानी से नहीं मिली, टीम के टॉप बल्लेबाजों ने फिर निराश किया. अनुभवी बल्लेबाज फखर जमन ने 50 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, अंत में शाहीन शाह अफरीदी ने 14 गेंदों में 29 रन बनाकर पाकिस्तान को 146 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. जवाब में यूएई की टीम 105 रनों पर ढेर हो गई. अब एशिया कप 2025 के सुपर 4 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच रविवार, 21 सितंबर को होगा.
88 पर पाकिस्तान की आधी टीम लौट चुकी थी पवेलियन
सइम अयूब एशिया कप 2025 में लगातार तीसरे मैच में खाता नहीं खोल पाए, उन्हें जुनैद सिद्दीकी ने आउट किया. इसके बाद साहिबजादा फरहान भी 5 रन बनाकर जुनैद का शिकार हुए. इसके बाद फखर जमन (50) और सलमान अली आगा (20) के बीच 61 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई, लेकिन इस जोड़ी के टूटने के बाद पाकिस्तान के फिर लगातार विकेट गिरे.
पाकिस्तान का छठा विकेट 93 के स्कोर पर गिरा था. गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने 14 गेंदों 2 छक्के, 3 चौकों की मदद से नाबाद 29 रन बनाए. पाकिस्तान ने यूएई के सामने जीत के लिए 147 का लक्ष्य रखा था.
सिद्दीकी और सिमरनजीत ने की शानदार गेंदबाजी
यूएई के गेंदबाज जुनैद सिद्दीकी ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में मात्र 18 रन देकर 4 बड़े विकेट लिए. उन्होंने दोनों ओपनर्स को आउट किया. भारतीय मूल के सिमरनजीत सिंह ने भी शानदारी गेंदबाजी की, उन्होंने फखर जमन समेत 3 बल्लेबाजों को आउट किया. अपने 4 ओवरों के स्पेल में उन्होंने 26 रन दिए.
20 रन के अंदर यूएई ने गवाएं 7 विकेट !
यूएई की शुरुआत पाकिस्तान से तो अच्छी हुई थी. अलीशान शरफू (12) और कप्तान मुहम्मद वसीम (14) ने पहले विकेट के लिए 21 रन जोड़े. अलीशान को शाहीन शाह अफरीदी ने बोल्ड किया. बल्लेबाजी में निराश करने वाले सइम अयूब ने जोहाइब (4) के रूप में महत्वपूर्ण विकेट लिया. राहुल चोपड़ा (35) और ध्रुव पाराशर (20) ने यूएई को संभाला, लेकिन इनके आउट होने के बाद यूएई की टीम बिखर गई.
एक समय पर यूएई का स्कोर 85/3 था, इसके बाद टीम 20 रन और जोड़ पाई. पाकिस्तान ने यूएई को 41 रनों से हराकर सुपर-4 में जगह पक्की की. इससे पहले ग्रुप ए से भारत अपनी जगह पक्की कर चुका था.
21 सितंबर को भारत बनाम पाकिस्तान मैच
अब एशिया कप 2025 सुपर-4 में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीम आमने सामने होगी. ये मैच रविवार, 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा.