Sonali Phogat Death: BJP नेता और एक्ट्रेस सोनाली फोगाट का निधन, गोवा में कुछ इस तरह से जिंदगी हुई खत्म
                        Sonali Phogat Death
Sonali Phogat Death : बीजेपी नेता और एक्ट्रेस सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) का निधन (Died) हो गया है| बताया जाता है कि, निधन के वक्त वह गोवा में थीं| यहां दिल का दौरा पड़ने से उनकी जिंदगी की सांसें हमेशा-हमेशा के लिए थम गईं| जानकारी के अनुसार, सोनाली फोगाट अभी मात्र 42 साल की थीं| सोनाली फोगाट टिक-टॉक स्टार रह चुकी हैं। उन्होंने टिक-टॉक पर अपने जलवे से काफी धूम मचा दी थी| टिक-टॉक से वह काफी चर्चा में आ गईं थीं| वैसे भी सोनाली फोगाट एक जानी-पहचानी एक्ट्रेस थीं| सोनाली के कई सुर्ख़ियों वाले वीडियो भी वायरल हुए हैं|
सोनाली फोगाट को बीती रात आया हार्ट अटैक
बताया जा रहा है कि, सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) अपने कुछ करीबी सदस्यों के साथ गोवा पहुंची हुईं थीं| शायद वह नहीं जानती थीं कि गोवा आकर अब उनकी जिंदगी यहीं की यहीं थम जाएगी| बताते हैं कि, सोनाली फोगाट को बीती रात अचानक हार्ट अटैक आया और उन्हें बचाया नहीं जा सका|
सोनाली फोगाट ने राजनीति में भी आजमाई किस्मत
बतादें कि, सोनाली फोगाट हरियाणा बीजेपी में शामिल थीं| सोनाली ने हरियाणा का पिछला विधानसभा चुनाव भी लड़ा था| सोनाली फोगाट हरियाणा की आदमपुर सीट से कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ उतरी थीं| हालांकि, वह हार गईं थीं|
बीजेपी में शामिल होने के बाद कुलदीप बिश्नोई ने की मुलाकात
वहीं, आपको ध्यान रहे कि बीजेपी में शामिल होने के बाद कुलदीप बिश्नोई हाल ही में सोनाली फोगाट से मुलाकात करते नजर आये थे| कुलदीप बिश्नोई ने मुलाकात की तस्वीरें भी ट्विटर पर शेयर की थीं| साथ ही कैप्शन में उन्होंने लिखा था- भाजपा नेत्री श्रीमती सोनाली फोगाट जी के साथ चाय पर चर्चा में पार्टी के आगामी कार्यकर्मों बारे विस्तृत बातचीत की।