गाजियाबाद: बेटे ने बेरहमी से मां को उतारा मौत के घाट, नशे के लिए रोज मांगा था पैसे

गाजियाबाद: बेटे ने बेरहमी से मां को उतारा मौत के घाट, नशे के लिए रोज मांगा था पैसे

Son Brutally Killed his Mother

Son Brutally Killed his Mother

Son Brutally Killed his Mother: गाजियाबाद के लोनी इलाके में कलयुगी बेटे ने नशे के लिए पैसे ने देने पर अपनी मां को चाकू से गोद दिया. उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. आरोपी बेटे को भी हिरासत में लिया गया है.

घटना लोनी इलाके के अमन बिहार की दिलशाद कॉलोनी की है. यहां की रहने वाली मृतका दिलशाद बेगम की हत्या उसके ही बेटे शाहरुख ने कर दी. पुलिस ने आरोपी शाहरुख को हिरासत में लेकर उसके पास से हत्या में प्रयुक्त किया गया चाकू बरामद किया है. बेटे द्वारा मां की बेरहमी से की गई हत्या से लोग सकते में हैं.

नशे के लिए मां से करता था मारपीट

पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दिलशाद कॉलोनी में दिलशाद बेगम की हत्या उसके बेटे ने कर दी है, जिसका शव उसके घर के अंदर लहू-लुहान पड़ा है. जानकारी पर लोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. शुरूआती जांच में पता चला है कि मृतका का बेटा आरोपी शाहरुख नशे का आदी हो गया था. नशे की लत को पूरा करने के लिए वह अपनी मां से पैसा मांगा करता था. मां इसका विरोध करती तो वह अक्सर अपनी मां से मारपीट किया करता था.

नशे के लिए पैसा नहीं दिया तो कर दिया मां का कत्ल

शनिवार को शाहरुख ने नशे के लिए अपनी मां से पैसे मांगे. उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया. पैसे न मिलने पर वह आग बबूला हो गया. पहले की तरह उसने मां से मारपीट की. इस बार शाहरुख के सिर पर खून सवार हो गया था. नशे की बढती चाहत ने उसने खून के रिश्ते को तार-तार कर दिया. गुस्से में शाहरुख ने चाकू से अपनी मां पर हमला कर दिया. ताबड़तोड़ चाकू के हमले से उसकी मां की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से इलाके में कोहराम मच गया. हत्या की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस आरोपी शाहरख से पूछताछ कर रही है.

यह पढ़ें:

PM Modi अयोध्या से लाइव; रोड शो में पब्लिक का जोश देख गाड़ी के दरवाजे पर खड़े हो गए, रेलवे स्टेशन का उद्घाटन कर ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई

अयोध्या मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की दर्दनाक मौत

UP: एसपी ऑफिस में खुद को आग लगाने वाले दलित युवक की मौत, जमीन पर कब्जे का था मामला