शादी वाले घर में फौजी 'गब्बर' ने की गोलियों की बरसात, महिला की मौत, छह गंभीर रूप से घायल

शादी वाले घर में फौजी 'गब्बर' ने की गोलियों की बरसात, महिला की मौत, छह गंभीर रूप से घायल

Mourning in the wedding house

Mourning in the wedding house

Mourning in the wedding house: उत्तर प्रदेश के गोंडा के महोली खोरी गांव में दिन दहाडे जमीन पर टीन शेड लगाने को लेकर विवाद हो गया जिसमे एक फौजी, सीताराम यादव उर्फ गब्बर ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में छह लोगों को गोली लगी जिससे वह घायल हो गए. वहीं, एक महिला की मौत हो गई. घायलों को जिला मेडिकल कालेज लाया गया जहां, दो की हालत गंभीर होने के कारण, उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया. पुलिस को घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर फोर्स की टीम तैनात कर दी.

घटना महुली खोरी के पांडेय पुरवा में हुई जहां पर बाबूराम के बेटे की शादी थी. घर में बाहर से मेहमान आये थे और वह घर के पीछे टीनशेड लगा रहे थे. इसी को लेकर पडोसी फौजी सीताराम पुत्र रामफेर ने टीना का विरोध करते हुए गाली दी और फायरिंग कर दी. घायलों में छिमपता, लक्ष्य यादव, पिंकी जायसवाल, दीपक जायसवाल, रामदेव जायसवाल,शामिल हैं. घटना में एक महिला की मौत हो गई जो छिमपता, बस्ती की रहने वाली थी. वहीं, रामदेव व दीपक को लखनऊ रिफर कर दिया गया है.

टीन शेड को लेकर विवाद

स्थानीय लोगों ने बताया कि गली में टीन शेड लगाने को लेकर हुए विवाद के चलते एक फौजी ने अपने एक पड़ोसी के घर पर गोलियों से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें छह लोग घायल हो गए. फायरिंग में एक 58 साल की महिला की मौत हो गई. घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. बता दें कि मामला बीते मंगलवार दोपहर का है.

एक महिला की मौत

खोरी गांव के निवासी बाबूराम जायसवाल ने बताया कि उसके छोटे बेटे अमनदीप की शादी थी.घर के सामने बने मंडप में टेंट के नीचे भोजन बारात की तैयारी चल रही थी. अमनदीप का कहना है की गोली उसके पैर को छूते हुए निकल गई. वहीं, सीएचसी अधीक्षक डॉ अमित कुमार ने बताया कि घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया . पुलिस अधीक्षक विनीत जैसवाल ने बताया कि रास्ते में घायल महिला झिनपता पत्नी अमेरिका की मौत हो गई.

यह पढ़ें:

यूपी में 4 साल की बच्ची के साथ सगे ताऊ ने किया रेप, FIR दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

भाजपा नेताओं ने पुलिसकर्मियों के साथ की अभद्रता, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी के साढ़े तीन लाख किसानों को मिलेंगे 177 करोड़, सीधे खाते में आएंगे रुपये