Six Congress leaders including Pawan Bansal expressed their desire to contest elections from Chandigarh

Chandigarh: पवन बंसल समेत कांग्रेस के 6 नेताओं ने जताई चंडीगढ़ से लोस चुनाव जड़ने की इच्छा

Six Congress leaders including Pawan Bansal expressed their desire to contest elections from Chandig

Six Congress leaders including Pawan Bansal expressed their desire to contest elections from Chandig

Six Congress leaders including Pawan Bansal expressed their desire to contest elections from Chandigarh- चंडीगढ़ (आदित्य शर्मा)। लोक सभा चुनाव को लेकर शहर की राजनीति गरमा गई है। इस बीच चंडीगढ़ कांग्रेस के छह नेताओं ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के टिकट पर चंडीगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताते हुए पार्टी दफ्तर में आवेदन किया है। 

चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल, पार्टी की चंडीगढ़ इकाई के अध्यक्ष एच.एस.लक्की, चंडीगढ़ युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष हरमेल केसरी, चंडीगढ़ युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज लुबाना, पूर्व सचिव चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस सतीश कुमार और पूर्व मेयर रविंदर सिंह पाली ने कांग्रेस कार्यालय सेक्टर 35 चंडीगढ़ में कांग्रेस टिकट पर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए अपने आवेदन दाखिल किए। आज आवेदन दाखिल करने का आखिरी दिन था। 

आवेदनों की जांच दिनांक 13.02.2024 को प्रदेश चुनाव समिति द्वारा की जायेगी। इसके बाद, सभी पात्र आवेदकों के नामांकन पर विचार करने के लिए उसी दिन पार्टी कार्यालय में पूर्व केंद्रीय मंत्री और चंडीगढ़ के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन भक्त चरण दास की अध्यक्षता में प्रदेश चुनाव समिति की पुनः एक बैठक होगी, जिसमें समिति योग्यता के आधार पर अपनी सिफ़ारिशें कांग्रेस आलाकमान को भेजेगी। किसी एक उम्मीदवार को पार्टी टिकट देने पर अंतिम निर्णय कांग्रेस हाई कमान लेगी।