मुजफ्फरनगर में बहन की फावड़ा मारकर हत्या; श्मसान पर चुपके से अंतिम संस्कार का प्रयास, पुलिस ने अधजले शव को कब्जे में लिया
BREAKING
फर्नीचर मार्केट विध्वंस — प्रशासन का कदम असंवेदनशील, सैकड़ों परिवार हुए बेरोज़गार: कैलाश जैन केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं की आवृत्ति व तीव्रता को देख एक बहु-क्षेत्रीय केंद्रीय टीम के गठन का निर्देश दिया अनंगपुर चौपाल पर चल रहे धरने का समर्थन करने पहुंचे पलवल, बागपत उत्तरप्रदेश से लगभग सभी खापों के सरदार उड़ते प्लेन में लगी आग, वीडियो; अंदर मौजूद थे यात्री, हवा में अटकी सबकी जान, पायलट ने आनन-फानन में इमरजेंसी लैंडिंग की हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; 46 IAS-HCS अफसरों को नई जिम्मेदारी, जानिए अब किसे क्या चार्ज, यहां रही पूरी लिस्ट

मुजफ्फरनगर में बहन की फावड़ा मारकर हत्या; श्मसान पर चुपके से अंतिम संस्कार का प्रयास, पुलिस ने अधजले शव को कब्जे में लिया

Sister killed with a shovel in Muzaffarnagar

Sister killed with a shovel in Muzaffarnagar

 बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर)। Sister killed with a shovel in Muzaffarnagar: भाई ने फावड़े से वार कर बहन की हत्या कर दी। स्वजन पुलिस को सूचित किया बिना शव का अंतिम संस्कार कर आए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जलती चिता से अवशेष एकत्र किए। पुलिस ने हत्यारोपित भाई समेत चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही घटना के साक्ष्य मिटाने के आरोपों में पिता और चचेरे भाई को गिरफ्तार किया है।

गांव उकावली में कृष्णपाल के पुत्र अर्जुन व पुत्री निधि के बीच शनिवार रात्रि को वाद विवाद हो गया। इस दौरान गुस्से में आकर अर्जुन ने गोबर उठाने वाली फावड़ा उठाकर प्रहार कर दिया। घटना में 20 वर्षीया निधि गंभीर रूप से घायल हो गई। स्वजन उसे लेकर बुढ़ाना अस्पताल पहुंचे, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया।

स्वजन ने शनिवार रात्रि में ही पुलिस को बिना बताए अंतिम संस्कार कर दिया। इसके बाद सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जलती चिता से अवशेष अपने कब्जे में ले लिए।

रात्रि में किया जा रहा था अंतिम संस्कार, पुलिस ने अधजला शव कब्जे में लिया

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त फावड़ा और मृतका का दुपट्टा भी बरामद किया। पुलिस कांस्टेबल रमनसिंह की ओर से आरोपित अर्जुन, चचेरे भाई व पिता समेत चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपित की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र ने बताया कि अवशेष को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा गया है।

साक्ष्य मिटाने के आरोप में पिता व चचेरा भाई गिरफ्तार

पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की। पुलिस ने हत्या के साक्ष्य मिटाने के आरोप में दो ग्रामीणों को गिरफ्तार किया। आरोपित पिता कृष्णपाल व चचेरे भाई सौरभ को साक्ष्य छिपाने के आरोप में पकड़ा गया। आरोपितों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

शराब पीकर आया था, खाना मांगने पर हुआ विवाद

पुलिस ने बताया कि आरोपित 28 वर्षीय अर्जुन नशे का आदी था। शनिवार रात्रि को वह नशे में घर आया और खाना मांगा। उस दौरान उसकी बहन पशुओं का चारा काट रही थी। उसने नशा करने पर उसे भला बुरा कहते हुए खाना देने से इंकार कर दिया। जिस पर आरोपित ने पास ही रखी गोबर हटाने का फावड़ा उठाकर वार कर दिया। फावड़ा सिर में लगने पर निधि अचेत होकर गिर गई।