Sisodia to remain in ED custody till March 17

17 मार्च तक ED की कस्टडी में रहेंगे सिसोदिया :जमानत याचिका पर 21 मार्च को होगी सुनवाई

Sisodia to remain in ED custody till March 17

Sisodia to remain in ED custody till March 17

Sisodia to remain in ED custody till March 17:शराब नीति केस में सिसोदिया बुरे फंसते दिख रहे हैं। बता दें कि मनीष सिसोदिया अब 17 मार्च तक ईडी की कस्टडी में रहेंगे। ED सिसोदिया को लेकर दोपहर 2 बजे दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची थी।जहां पर कोर्ट ने उन्हें 7 दिन का रिमांड दिया है। हालांकि एजेंसी ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम की 10 दिन की रिमांड मांगी थी। वहीं, कोर्ट सिसोदिया की जमानत याचिका पर अब 21 मार्च को दोपहर 2 बजे सुनवाई करेगी।

सिसोदिया को आज कोर्ट में पेश किया गया 
बता दें कि सिसोदिया को आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। लेकिन जमानत से एक दिन पहले ही ईडी ने उन्हें हिरासत में ले लिया।और ईडी ने कोर्ट से मनीष सिसोदिया को 10 दिन के लिए रिमांड पर रखने की मांग की। कोर्ट ने हालाँकि 7 दिन के लिए सिसोदिया को ईडी को सौंप दिया। क्योंकि ईडी अब इस मामले में अलग तरह से जांच करना चाहती है। 

खबरें और भी हैं..एक गांव में अंतरजातीय कपल का बहिष्कार करने के आरोप में 12 गिरफ्तार

ईडी ने शराब नीति केस में 7 और लोगों को नोटिस भेजा
बता दें कि ईडी ने शराब नीति केस में 7 और लोगों को नोटिस भेजा है। कोर्ट में ED का पक्ष एडवोकेट जोहेब हुसैन ने रखा। उन्होंने दावा किया कि शराब नीति तैयार करने के पीछे साजिश थी। इसके नियम बदलकर कुछ खास लोगों को 6% की जगह 12% लाभ पहुंचाया गया। सिसोदिया ने इससे जुड़े डिजिटल सबूत भी मिटा दिए।

खबरें और भी हैं..पति की हत्या कर शव को घर में जलाने की कोशिश, पुलिस को रोकने के लिए दरवाजे पर लगाया करंट

Sisodia to remain in ED custody till March 17