श्री शोभन चौधुरी ने उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक का कार्यभार संभाला

श्री शोभन चौधुरी ने उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक का कार्यभार संभाला

General Manager Northern Railway

General Manager Northern Railway

General Manager Northern Railway: श्री शोभन चौधुरी(Shri Shobhan Choudhury) ने आज उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक(general manager of northern railway) का कार्यभार ग्रहण किया। महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे का कार्यभार संभालने से पहले श्री चौधुरी रेलवे बोर्ड के सचिव के रूप में कार्यरत थे। 

1986 बैच के आईआरएसएसई अधिकारी, श्री शोभन चौधुरी ने रेलवे बोर्ड(Railway Board) में कार्यकारी निदेशक (दूरसंचार विकास), मंडल रेल प्रबंधक, भोपाल और जबलपुर मंडल में वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर जैसे महत्वपूर्ण एक्जीक्यूटिव एवं मैनेजमेंट पदों पर रहकर भारतीय रेलवे की सेवा की है।

इसके साथ ही वे रेल टेल कॉर्पोरेशन में टेलीकाॅम संबंधित नीति निर्माण में सराहनीय भूमिका निभा चुके हैं। वे पश्चिम मध्य रेलवे में मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर प्रोजेक्ट के पद पर भी रहे। श्री चौधुरी ने 17 अक्टूबर, 2019 से पश्चिम मध्य रेलवे में अपर महाप्रबंधक के रूप में कार्य किया है। इस अवधि के दौरान उन्होंने कुछ दिनों के लिए पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक पद का भी अस्थायी तौर पर कामकाज संभाला। 

बेहद सरल, सहज और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी श्री चौधुरी को सैकड़ों रेलकर्मियों और रेल अधिकारियों सेे उनकी नई पोस्टिंग के लिए शुभकामनाएं मिल रही हैं।

यह पढ़ें:

अमूल ने दूध की कीमत बढ़ाई; इतने रुपए प्रति लीटर का हुआ इजाफा, देखिए रेट लिस्ट

उज्जैन महाकाल मंदिर जा रहे हैं तो रुकें; प्रशासन का निर्णय- भक्तों के लिए नहीं खुलेगा गर्भगृह, जानिए क्यों?

भाजपा ने कांग्रेस को सुनाई वह कहानी- जब 'करप्शन काल' में एक रुपये में से 15 पैसे भी नहीं पहुंचते थे जनता तक