श्री आनंद मुनि जी महाराज का 70 में जन्म प्रवेश पर गुरु गुणगान महोत्सव सकल जैन समाज द्वारा आयोजित किया गया

श्री आनंद मुनि जी महाराज का 70 में जन्म प्रवेश पर गुरु गुणगान महोत्सव सकल जैन समाज द्वारा आयोजित किया गया

Guru Praise Festival

Guru Praise Festival

Guru Praise Festival: आज आत्मानंद जैन सभा सिविल लाइन जगाधरी(Civil Line Jagadhri) के तत्वावधान में उपप्रवर्तक महाश्रमण श्री आनंद मुनि जी महाराज(Shri Anand Muni Ji Maharaj) का 70 में जन्म प्रवेश पर गुरु गुणगान महोत्सव(Guru Praise Festival) सकल जैन समाज द्वारा आयोजित किया गया इस अवसर पर महाश्रमण श्री आनंद मुनि जी महाराज ने कहा कि मेरे इस देह जन्म पर मेरी हार्दिक भावना है आने वाले समय में मेरी जन्म जयंती नहीं कल्याणक महोत्सव मनाया जाए क्योंकि कल्याणक मोक्ष गामी तीर्थंकर भगवंतों का मनाया जाता है जो जीवन में एक ही बार आता है अर्थात मैं आज के प्रसंग पर यह भावना भाता हूं की संसार के जन्म मरण से मुक्त होकर शाश्वत अवस्था की ओर निरंतर बढ़ता ही जाऊं।
इस अवसर पर गुरुदेव ने यमुनानगर जगाधरी सकल जैन समाज के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।
जन्म जयंती के शुभ अवसर पर सानिया जैन समाज के विभिन्न गणमान्य प्रतिष्ठित लोगों द्वारा गुरुदेव के जन्मोत्सव पर श्रद्धांजलि व्यक्त की गई श्री तरुण जैन युवा अध्यक्ष जैन समाज जगाधरी,तरुणी मंडल जगाधरी,महिला मंडल जगाधरी, तरुण मंडल यमुनानगर आदि ने सामूहिक रूप से अपनी श्रद्धाओं को मूर्त रूप शब्दों के माध्यम से दिया।

इस अवसर पर ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर श्रीसोनिया जैन,श्री रुचिका जैन,आकाश जैन,वीर जैन,दक्ष जैन,अभिषेकजैन,वीणाजैन, कमलेश जैन आदि ने भी विशेष रुप से 2022 के चातुर्मास के प्रति और जन्मोत्सव के अवसर पर अपनी भावनाओं को संघ समाज के समक्ष गुरुदेव के चरणों में अर्पित किया।
इसी के साथ आत्मानंद जैन सभा के अध्यक्ष श्री सुशील जैन ने कहा कि गुरुदेव का पदार्पण सकल जैन समाज के लिए मंगलकारी व कल्याणकारी रहा, चातुर्मास 2022 में गुरुदेव ने जो अपार कृपा सकल जैन समाज पर अमृत रूप में अनुपम वर्षण किया हम सब उसके लिए हमेशा-हमेशा के लिए ऋणी और कृतज्ञ रहेंगे।
इस अवसर पर आत्मानंद जैन सभा उत्तरी भारत के महामंत्री श्री अटल जी जैन में भी गुरुदेव के प्रति अपनी भावनाएं श्रद्धा से अभिभूत होकर विशेष रुप से व्यक्त की।
गुरुदेव के जन्मोत्सव व 2022 के चातुर्मास के उपरांत यमुनानगर जगाधरी के इस विदाई की वेला में श्री एस०एस० जैन सभा के कर्मठ अध्यक्ष श्री राकेश जी जैन संघ के महामंत्री श्री संदीप जी जैन श्री सतीश जी जैन ने चातुर्मास की विशेष उपलब्धियां संघ समाज के समक्ष रखकर गुरुदेव के प्रति कृतज्ञता प्रस्तुत की और पुनः 3 वर्ष बाद चातुर्मास करने की अभी से विशेष प्रार्थना विनंती प्रस्तुत की और साथ ही अश्रुपूरित विदाई भी दी।

संघ के महामंत्री श्री संदीप जी जैन ने बताया कि गुरुदेव का विहार अंबाला, पटियाला, मलेरकोटला,धूरी संगरूर,मानसा इत्यादि विभिन्न क्षेत्रों अपनी पवित्र धूली से पावन करते हुए होली चातुर्मास रामा मंडी जिला भटिंडा में होगा
इस अवसर पर  प्रवचन दिवाकर युवा प्रेरक श्री दीपेश मुनि जी महाराज ने गुरुदेव के जीवन की अनेक घटनाओं को उजागर करते हुए गुरुदेव के साथ 30 वर्षों का सान्निध्य का भी जिक्र किया और साथ ही भावनाओं के श्रद्धा-पुष्प गुरुदेव के चरणों में प्रस्तुत किए।
जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर सकल जैन समाज का आबाल वृद्ध श्रद्धाओं से प्रेरित होकर उपस्थित था सभी के चेहरे जन्मोत्सव को लेकर उमंगित भी थे और विदाई को लेकर अश्रुपूरित भी थे। एक तरफ उमंग थी जन्मोत्सव की और दूसरी तरफ गुरुदेव की विदाई पर मन कृतज्ञता ज्ञापित करता हुआ उदास भी था।

यह पढ़ें: