Shanta Kumar said - Himachal did not get its right in the schemes of the Center
BREAKING
चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी; कई लोगों की मौत से हाहाकार, कार से टक्कर के बाद हुआ भीषण हादसा, CM मान ने जानकारी ली

शांता कुमार बोले - केंद्र की योजनाओं में हिमाचल को नहीं मिला उसका हक

Shanta Kumar said - Himachal did not get its right in the schemes of the Center

Shanta Kumar said - Himachal did not get its right in the schemes of the Center

शिमला:हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम शांता कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को केंद्र की योजनाओं में उचित अधिकार आज तक नहीं मिले हैं। इस मु्द्दे पर हम सब हिमाचल सरकार के साथ हैं। उन्होंने कहा कि 1977 में बतौर मुख्यमंत्री रहते इस विषय पर केंद्र सरकार से बात की। पूरी तैयारी के बाद जब प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई को अपनी बात कही तो वे सहमत हुए और पंजाब, हरियाणा और हिमाचल के मुख्यमंत्रियों को दिल्ली बुलाया। उन्होंने जोगिंद्रनगर-शानन परियोजना और हिमाचल का 7.19 प्रतिशत अधिकार प्राप्त करने की बात की।

इस बात पर हरियाणा के मुख्यमंत्री देवी लाल ने विरोध किया, लेकिन प्रकाश सिंह बादल के समर्थन से मौके पर ही ब्यास सतलुज परियोजना से हिमाचल प्रदेश को 15 मेगावाट बिजली मिलने का ऐतिहासिक फैसला हो गया। उन्होंने कहा कि 1990 में दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर हिमाचल का अधिकार लेने के लिए उन्होंने फिर संघर्ष किया। पांच हजार जन प्रतिनिधि, पंच, पंचायत समिति, जिला परिषद सदस्य, विधायक और सांसदों को लेकर दिल्ली तक ऐतिहासिक हिमाचल अधिकार यात्रा की।

हिमाचल सरकार ने भी सख्ती से बात रखी

गौरतलब है कि हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने बीबीएमबी के साथ ही चंडीगढ़ में भी प्रदेश की हिस्सेदारी को लेकर पुरजोर तरीके से अपनी बात रखी है। भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) के बाद अब हिमाचल प्रदेश की सुखविंद्र सिंह सुक्खू सरकार केंद्रशासित राज्य चडीगढ़ में भी अपना हिस्सा मांगेंगी। पंजाब पुनर्गठन अधिनियम के तहत अंतर राज्यों के बीच हुए समझौतों को खंगालने के लिए सरकार ने कैबिनेट सब कमेटी गठित कर दी है। कृषि मंत्री चंद्र कुमार की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी में उद्योग मंत्री हर्षवर्द्धन सिंह चौहान और राजस्व मंत्री जगत नेगी को सदस्य बनाया गया है।