सेवा मिशन अब करेगी सेवा: एम्बुलेंस सेवा शरू

सेवा मिशन अब करेगी सेवा: एम्बुलेंस सेवा शरू

Ambulance Service Started

Ambulance Service Started

चंडीगढ़। Ambulance service started: सेवा मिशन चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ़  से सोमवार को पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़ में नई एम्बुलेंस को सेवा भावना के लिए हरी झंडी  दिखा कर रवाना किया जायेगा ।मरीजों तक पहुंचने और उन्हें हर संभव तरीके से मदद करने की अपनी प्रतिबद्धता के साथ, सेवा मिशन ने त्वरित चिकित्सा देखभाल प्रदान करने के लिए समय समय पर  सामाजिक कार्य करती रहती है अब सोमवार को यह पहल करने जा रही है ।

 सेवा मिशन पिछले पांच वर्षों से पीजीआई में छह ई-रिक्शा की मुफ्त सेवा भी चला रहा है और जरूरतमंद मरीजों की मदद कर रहा है।  एम्बुलेंस सेवा मरीजों की सहायता के उनके मिशन में एक कदम आगे है।

यह पढ़ें:

ठंड के चलते चंडीगढ़ प्रशासन का फैसला; अब इस तारीख तक बंद रहेंगे 8वीं क्लास तक के सभी स्कूल, शिक्षा निदेशक ने ऑर्डर जारी किया

ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो चैंपियन बनी जेजेटीयू

ज्‍वेलर की 19 वर्षीय बेटी बनेगी जैन योगिगी