Video of Drama goes Viral: स्कूल में बच्चों के नाटक का वीडियो वायरल कर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस ने कहा- आरोपी पर होगी कार्रवाई
BREAKING
PM मोदी के चुनाव लड़ने पर 6 साल का बैन लगे; दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल याचिका पर आज होनी थी सुनवाई, जज छुट्टी पर चले गए चंडीगढ़ विजिलेंस का बड़ा एक्शन; HDM को 15000 रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, साथ में दलाल भी गिरफ्तार, टीम ने बिछा रखा था जाल PM मोदी ने कहा- मेरा अगला जन्म बंगाल में होने वाला; मालदा में रैली को संबोधित करते हुए बयान, लोगों से माफी मांगी VIDEO हरियाणा में JJP के नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति; करनाल के इस नेता को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी, निशान सिंह के इस्तीफे के बाद फैसला WhatsApp ने कहा- हम भारत छोड़ देंगे; दिल्ली हाईकोर्ट में दो टूक- हम मैसेजेस एन्क्रिप्शन नहीं तोड़ेंगे, मजबूर किया तो चले जाएंगे

Video of Drama goes Viral: स्कूल में बच्चों के नाटक का वीडियो वायरल कर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस ने कहा- आरोपी पर होगी कार्रवाई

Video of Drama goes Viral

Video of Drama goes Viral: स्कूल में बच्चों के नाटक का वीडियो वायरल कर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस ने कहा

Video of Drama goes Viral: बाजार खाना के मालवीय नगर इलाके में सोमवार को स्कूल का विवादित वीडियो(controversial video) सोशल मीडिया पर एक युवक ने वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में नाटक के मंचन के दौरान भारत माता का मुकुट पहनते हुए दिखाया गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान(Police took cognizance) लिया। इसके बाद पुलिस ने वीडियो की जांच की तो वीडियो गलत पाया गया। पुलिस वीडियो वायरल करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तैयारी कर रही है।

ये है मामला

प्रभारी निरीक्षक बाजार खाला विनोद कुमार यादव के मुताबिक मालवीय नगर इलाके में विद्या शिशु मंदिर में 15 अगस्त के अवसर पर बच्चों द्वारा भारत के चार सपूत कर्नाटक का मंचन किया जा रहा था। इस नाटक का कुछ हिस्सा एक व्यक्ति द्वारा ट्वीट कर दिया गया। वीडियो वायरल होने के बाद मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की गई। जांच में सामने आया की नाटक में बच्चे प्रस्तुति दे रहे हैं। इसके बाद उस नाटक के पूरे वीडियो को सोशल मीडिया(social media) पर पोस्ट कर मामले को साफ किया गया। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक वीडियो पोस्ट करने के वाले के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

15 अगस्त के अवसर पर बच्चों द्वारा कार्यक्रम

वीडियो में देखा जा सकता है कि, 15 अगस्त के अवसर पर बच्चों द्वारा कार्यक्रम किया जा रहा है। इसमें एक बच्ची भारत माता के किरदार में दिखाई पड़ रही है और अपने सिर पर मुकुट लगा रखी है। यहां पर स्कूल के बच्चे टोपी लगाकर मुस्लिम समाज का किरदार निभाते हुए स्टेज पर आते हैं और भारत माता के सिर पर लगे मुकुट को उतार कर उनके सिर पर सफेद रंग का कपड़ा मांगा जाता है। इसके बाद भारत माता को घुटने पर बैठा कर नमाज अदा कराई जाती है।