Sensation was created due to the arrival of a dead body in Giri river, identity could not be done yet; Police team started investigation.
BREAKING

गिरी नदी में एक लाश बहकर आने से मची सनसनी, अभी तक नहीं हो पाई पहचान; पुलिस टीम ने शुरू की छानबीन

Sensation was created due to the arrival of a dead body in Giri river, identity could not be done yet; Police team started investigation.

Sensation was created due to the arrival of a dead body in Giri river, identity could not be done ye

नाहन:जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल की नेरी नावन पंचायत में गिरी नदी में एक लाश बहकर आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पच्छाद पुलिस को नेरी नावन पंचायत के उपप्रधान ने रविवार शाम को फोन पर बताया कि लाना रोना गांव के समीप एक शव गिरी नदी के किनारे देखा गया है। शव बिल्कुल नग्न हालत में है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह शव कई दिनों से गिरी नदी में बहकर आया है।

पुलिस टीम ने अपने कब्‍जे में लिया शव

रविवार शाम को पच्छाद पुलिस को जैसे ही उपप्रधान ने सूचना दी, पुलिस टीम ने लाना रोना गांव पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया। सोमवार को शव का सराहां हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम करवाकर, फॉरेंसिक जांच के लिए डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज में भेजने की तैयारी की जा रही थी।

पच्छाद पुलिस थाना प्रभारी मदन सिंह ने बताया कि गिरी नदी के किनारे लाना रोना में एक शव बरामद हुआ है, जिसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।

छानबीन में लगी पुलिस टीम

गिरी नदी में कहां से बहकर यह शव आया होगा, इसकी छानबीन की जा रही है। राजगढ़, सोलन, छैला पुलिस स्टेशनों को भी लावारिस शव मिलने की सूचना दे दी गई है। गिरी नदी के किनारे जितने भी गांव और कस्बे बसे हैं, वहां पर भी सूचना दी जा रही है।

गुमशुदगी की नहीं मिली कोई जानकारी

मगर अभी तक किसी भी पुलिस थाने में किसी भी व्यक्ति की गुमशुदगी की कोई भी जानकारी नहीं मिली है। थाना प्रभारी ने सिरमौर, सोलन व शिमला जिला की जनता से आग्रह किया कि यदि कोई व्यक्ति गुम हुआ हो, उसकी शिनाख्त के लिए पुलिस थाना पच्छाद की टीम से 01799236727 पर संपर्क करें।