Senior journalist Jagmohan Phutela Passed Away
BREAKING
दिल्ली ब्लास्ट- अब लाल रंग की इस कार को लेकर अलर्ट; यह है गाड़ी का नंबर, साजिशकर्ताओं के पास 1 नहीं बल्कि 2 कारें थीं, तलाश तेज भूटान से लौटते ही एक्शन में PM मोदी; LNJP अस्पताल पहुंच दिल्ली Blast के पीड़ितों से मिले, डॉक्टरों से कहा- अच्छा इलाज करना मोहाली के डेराबस्सी में बड़ा एनकाउंटर; लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से पुलिस की भीषण मुठभेड़, दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी; मुंबई स्थित आवास लाया गया, मौत होने की गलत खबरों से परिवार दुखी, इलाज अभी चलेगा कांग्रेस ने पंजाब में जिला प्रधान नियुक्त किए; देखिए किन चेहरों को डिस्ट्रिक्ट लीडरशिप, राहुल गांधी ने कहा था- डिस्ट्रिक्ट लेवल पर पावर देंगे

वरिष्ठ पत्रकार जगमोहन फुटेला का निधन; दिल्ली के लोधी रोड शमशान घाट पर होगा अंतिम संस्कार

Senior journalist Jagmohan Phutela Passed Away

Senior journalist Jagmohan Phutela Passed Away

Senior journalist Jagmohan Phutela Passed Away: देश के बड़े और प्रमुख मीडिया संस्थानों में अहम पदों पर काम कर चुके वरिष्ठ पत्रकार जगमोहन फुटेला का निधन हो गया है। आज मंगलवार को जगमोहन फुटेला ने अपने जीवन की अंतिम सांस ली। फुटेला लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे।

जगमोहन फुटेला के निधन से उनके परिवार के साथ-साथ मीडिया जगत और उनके तमाम जानने वालों में शोक की लहर दौड़ गई है। सभी गहरा दुःख व्यक्त कर रहे हैं। दैनिक अर्थ प्रकाश संस्थान भी जगमोहन फुटेला के निधन पर दुःख व्यक्त करता था। फुटेला का यूं जाना मीडिया जगत के लिए बड़ी क्षति है। उनका अंतिम संस्कार दिल्ली के लोधी रोड शमशान घाट पर होगा।

बतादें कि, फुटेला अपने बेबाक अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते रहे हैं। वह अपनी बात भी बड़ी बेबाकी के साथ रखते थे। जगमोहन फुटेला ने पत्रकारिता का सफर डटकर और बेहद निष्ठा और कर्मठता के साथ तय किया। फुटेला के बेटे और बहू दोनों एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज हैं। जगमोहन फुटेला की बहू चेतना सिंह दिल्ली की साकेत कोर्ट(साउथ ईस्ट) में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज नियुक्त हैं।