पाकिस्तानी सेना ने अपने ही देश में की 'एयर स्ट्राइक'; 30 से ज्यादा नागरिकों को मार डाला, शव बिछे पड़े, लड़ाकू विमानों से बम गिराए

Pakistan Air Force Air Strike in Khyber Pakhtunkhwa Village Many Dead
Pakistan Air Force Air Strike: पाकिस्तान की सत्ता में बैठे लोग जहां संवेदनहीन हैं तो वहीं पाकिस्तानी सेना भी कुछ कम नहीं है। खबर आ रही है कि पाकिस्तानी सेना ने अपने ही देश के लोगों पर हवाई हमला कर उन्हें मार डाला है। मतलब पाक सेना ने अपने देश के अंदर ही 'एयर स्ट्राइक' कर दी। जिसमें 30 से ज्यादा पाक नागरिक मारे गए हैं। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। शवों को अभी भी तलाशा जा रहा है। इसलिए मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। वहीं कई नागरिक जो घायल हैं, उन्हें इलाज के लिए ले जाया जा रहा है।
JF-17 लड़ाकू विमानों से भीषण बमबारी
तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तानी एयरफोर्स ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के तिराह क्षेत्र के मत्रे दारा गांव और आसपास रात करीब 2 बजे JF-17 लड़ाकू विमानों से भीषण बमबारी की। सेना ने कम से कम 8 LS-6 बम गिराए, जिसमें लोग मौत की नींद सोते चले गए। बमबारी में 30 से अधिक निर्दोष नागरिकों की मौत हो गई और कई नागरिक घायल हुए। पाकिस्तानी सेना की इस हरकत से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हड़कंप मच गया है। वहीं दुनियाभर से पाकिस्तान सेना के इस कारनामे को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ सामने आ रहीं हैं। जबकि पाकिस्तानी सेना इस बर्बरता पर चुप बैठी हुई है।
शव बिछे पड़े हुए
पाकिस्तानी सेना की इस बमबारी के बाद शव के शव बिछे पड़े हुए देखे जा रहे हैं, मौके से वीडियोज़ भी सामने आए हैं. जिनमें हालात देखे जा सकते हैं। बमबारी के बाद अपनों को तलाश रहे लोगों का कहना है कि पाक सेना ने ये क्रूर नरसंहार किया है। सेना ने उनके घरों और उन्हें निशाना बनाकर हमला किया। मालूम रहे कि खैबर पख्तूनख्वां और बलूचिस्तान, पाकिस्तान के दो ऐसे प्रांत हैं, जहां देश की सरकार और सेना के लिए लोगों में अपनी अनदेखी और जुल्म को लेकर गुस्सा रहा है।
ये वीडियो हमले वाली जगह के बताए जा रहे
जब भारत ने पाकिस्तानी सेना को सिखाया सबक
ज्ञात रहे कि, पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 6-7 मई की रात 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू कर पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। इसके बाद पाकिस्तान ने जब सैन्य हमला किया तो इसके जवाब में जो टकराव हुआ उसमें भारत के हमले में पाकिस्तान के कई एयरबेस और सैन्य ठिकाने तबाह हो गए. साथ ही करीब 40 सैनिक-अफसर मारे गए। आखिर में पाकिस्तान को भारत के सामने शिकस्त झेलनी पड़ी और बातचीत कर सैन्य कार्रवाई रोकने का निर्णय लिया। 10 मई शाम को पाकिस्तान के अनुरोध पर दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया।