सीमा हैदर पाकिस्तान में ही बन गई थी 'हिंदू', बताई सिंदूर और करवा चौथ वाली बात

सीमा हैदर पाकिस्तान में ही बन गई थी 'हिंदू', बताई सिंदूर और करवा चौथ वाली बात

Seema Sachin Love

Seema Sachin Love

ग्रेटर नोएडा। Seema Sachin Love: पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा व सचिन एटीएस की पूछताछ के करीब छह दिन बाद मीडियाकर्मियों के सामने आए। दोनों ने खुलकर बात की और विभिन्न सवालों का जवाब दिया। सीमा ने पाकिस्तान जाने की बजाए भारत की जेल में रहना स्वीकार किया।

पाकिस्तान मुर्दाबाद कहने से किया मना (Refused to say Pakistan Murdabad)

पाकिस्तान मुर्दाबाद कहने से मना कर दिया और कहा भारत जिंदाबाद था, है और रहेगा। सुरक्षा के लिहाज से उनके घर पर पुलिसकर्मी तैनात हैं। सवालों का जवाब देते हुए सीमा ने कहा कि वह भारत के प्रति पूरी तरह इमानदार है। सचिन के प्यार के लिए ही यहां आई है। जासूसी से उसका कोई वास्ता नहीं है। जासूस होती तो बच्चों के साथ नहीं आती।

PAK में सचिन के नाम लगाती थी सिंदूर (Sindoor used to apply Sachin's name in PAK)

सीमा ने दावा किया कि उसकी और सचिन की 13 मार्च 2023 को नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी हुई थी। शादी के बाद सचिन के नाम का मंगलसूत्र पहन चुकी है, लेकिन वह शादी का कोई प्रमाण नहीं दिखा सकी। सीमा ने दावा किया कि वह पाकिस्तान में भी सचिन के नाम का अपनी मांग में सिंदूर लगाती थी। उसने आगे कहा कि वह पाकिस्तान में सचिन के नाम का दो बार करवा चौथ का व्रत रखा था।

पाकिस्तान से अच्छी भारत की जेल (Indian jail is better than Pakistan)

मीडिया से बातचीत के समय पुलिस ने चारों ओर घेरा बना रखा था। कोई भी सवाल पूछने पर वह अपने वकील से बात करने के लिए कह रही थी। उसने कहा कि पाकिस्तान से अच्छी तो भारत की जेल है। वह मर जाएगी, लेकिन वापस कभी पाकिस्तान नहीं जाएगी। वह किसी भी जांच से गुजरने के लिए तैयार है।

सचिन के घर के बाहर लगे जय श्रीराम के नारे (Jai Shri Ram slogans raised outside Sachin's house)

चरित्र को लेकर जो आरोप लगाए जा रहे हैं सभी गलत हैं। उसे रील बनाना पसंद है। सीमा के घर के सामने एक मुस्लिम युवक उसे अपशब्द कहने लगा। उसने कहा कि वह दीन के खिलाफ कम कर रही है, उसे पाकिस्तान भेज दिया जाना चाहिए। इस दौरान वहां पर मौजूद कुछ युवकों ने जय श्रीराम के नारे लगाए और आरोपित युवक को खड़ेद लिया। आरोपित युवक वहां से भाग गया। इस दौरान कुछ देर के लिए वहां पर तनाव की स्थिति बन गई।

यह पढ़ें:

ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष की बड़ी जीत; वाराणसी कोर्ट ने दे दी यह मंजूरी, जानिए अब क्या होगा?

भाई तो शैतान निकला; बहन का सिर काटकर धड़ से अलग किया, हाथ में लेकर सड़क पर घूमा, इतनी सी बात पर दे दी ऐसी खौफनाक मौत

झांसी रेलवे स्टेशन पर टला बड़ा हादसा, मालगाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से उतरे