SEBI ने BSE और NSE पर लगाया पांच करोड़ का जुर्माना

SEBI ने BSE और NSE पर लगाया पांच करोड़ का जुर्माना

SEBI ने BSE और NSE पर लगाया पांच करोड़ का जुर्माना

SEBI ने BSE और NSE पर लगाया पांच करोड़ का जुर्माना

SEBI fines BSE, NSE: सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड (KSBL) द्वारा अपने ग्राहकों की 2,300 करोड़ रुपये की प्रतिभूतियों के दुरुपयोग को पकड़ने में ‘लापरवाही’ को लेकर बीएसई और एनएसई पर जुर्माना लगाया है. सेबी ने इस बारे में दो अलग-अलग आदेश जारी किए हैं. बीएसई पर तीन करोड़ रुपये और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर दो करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

2,300 करोड़ की सिक्योरिटीज का दुरुपयोग
यह मामला केएसबीएल द्वारा 2,300 करोड़ रुपये की सिक्योरिटीज के दुरुपयोग से संबंधित है. ये सिक्योरिटीज 95,000 से ज्यादा ग्राहकों से संबद्ध थीं. केएसबीएल ने इन प्रतिभूतियों को सिर्फ एक डीमैट खाते से गिरवी रख दिया था. प्रतिभूतियों को गिरवी रखकर जुटाई गई राशि का इस्तेमाल केएसबीएल ने खुद के लिए और अपने समूह की इकाइयों के लिए किया.

केएसबीएल ने गिरवी रखी सिक्योरिटीज के जरिये आठ बैंक/गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) से 851.43 करोड़ रुपये जुटाए थे.

इनको हुआ नुकसान
एक्सचेंजों द्वारा मंगलवार को जारी आदेश के अनुसार, ‘‘इस बात में कोई संदेह नहीं है कि वह केएसबीएल थी जिसने अनधिकृत तरीके से ग्राहकों की प्रतिभूतियों को गिरवी रखा. ऐसे में नुकसान के लिए वह खुद जिम्मेदार थी. उसने ऐसी प्रतिभूतियों को गिरवी रखा जिनका स्वामित्व उसके पास नहीं था. इससे निवेशकों के साथ केएसबीएल को कर्ज देने वाले बैंकों और एनबीएफसी को नुकसान हुआ.’’

सेबी ने कहा कि केएसबीएल बीएसई और एनएसई की सदस्य होने की वजह एक्सचेंजों की नियामकीय निगरानी में थी. दोनों एक्सचेंजों ने केएसबीएल द्वारा कोष के दुरुपयोग को पकड़ने में ‘लापरवाही’ बरती. उसके लिए उनकी जिम्मेदारी बनती है.