स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 814 मास्टर काडर अध्यापकों को लैक्चरर के तौर पर तरक्की, शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने तरक्की प्राप्त करने वाले अध्यापकों को बधाई दी

School Education Department promotes 814 Master Cadre teachers as Lecturers
School Education Department promotes 814 Master Cadre teachers as Lecturers : चंडीगढ़। पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग ने 814 मास्टर काडर अध्यापकों को लैक्चरर के तौर पर तरक्की दी है। इन अध्यापकों को तरक्की पूरे समर्पण के साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में डाले योगदान और सालों के तजुर्बे को ध्यान में रखते हुये दी गई है।
स. हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि यह तरक्कियाँ विभिन्न विषयों से सम्बन्धित अध्यापकों को दी गई हैं, जिनमें पंजाबी के 360, राजनीति शास्त्र के 271, अंग्रेज़ी के 135, कॉमर्स के 40, संस्कृत के दो, फ़ाईन आर्टस का एक, होम साईंस के तीन और समाज शास्त्र के दो लैक्चरर शामिल हैं।
तरक्की प्राप्त करने वाले सभी अध्यापकों को बधाई देते हुये स. हरजोत सिंह बैंस ने विश्वास प्रकट किया कि वह अपने पढ़ाने के तजुर्बे और जुनून से नौजवानों, जिन्होंने आगे चल कर देश का नेतृत्व करना है, को इसी तरह प्रेरित और शिक्षित करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि इन अध्यापकों के कॅरियर में यह विस्तार उनको अपने लंबे तजुर्बे और दृढ़ वचनबद्धता से विद्यार्थियों के बौद्धिक और निजी विकास को यकीनी बनाने के लिए और बेहतर ढंग से सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रेरित करेगा।
स. बैंस ने कहा कि पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग एक ऐसा शैक्षिक माहौल सृजन करने के लिए वचनबद्ध है जो विद्यार्थियों की सफलता और शिक्षकों के पेशेवर विकास दोनों के लिए अनुकूल हो। उन्होंने आगे कहा कि यह तरक्कियाँ मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की सोच अनुसार एक मज़बूत शैक्षिक ढांचा बनाने के लिए विभाग के चल रहे यत्नों का हिस्सा हैं।
ये भी पढ़ें ....
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र पंजाब पुलिस ने राज्य भर में 213 बस अड्डों पर चलाई तलाशी मुहिम
ये भी पढ़ें ....