SC को मिलेंगे 3 और नए जज, कॉलेजियम ने की तीन हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों के नामों की सिफारिश
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

SC को मिलेंगे 3 और नए जज, कॉलेजियम ने की तीन हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों के नामों की सिफारिश

Appointment of Judges in the Supreme Court

Appointment of Judges in the Supreme Court

नई दिल्ली। Appointment of Judges in the Supreme Court: प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सोमवार को तीन हाई कोर्टों के मुख्य न्यायाधीशों को शीर्ष अदालत का जज बनाने की सिफारिश की।

कॉलेजियम ने दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा, राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आगस्टीन जार्ज मसीह और गौहाटी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संदीप मेहता के नाम की सिफारिश शीर्ष अदालत के न्यायाधीशों के रूप में की।

कॉलेजियम में सीजेआई समेत ये जज हैं शामिल

कॉलेजियम में सीजेआई के अलावा जस्टिस संजय किशन कौल, संजीव खन्ना, बीआर गवई और सूर्यकांत शामिल हैं। केंद्र ने यदि कॉलेजियम की सिफारिश को स्वीकृति दे दी, तो शीर्ष अदालत में जजों की संख्या 34 हो जाएगी, जो इसकी कुल संख्या है।

सुप्रीम कोर्ट में 34 है स्वीकृति प्राप्त कुल न्यायाधीशों की संख्या

कॉलेजियम ने अपने प्रस्ताव में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट में स्वीकृति प्राप्त कुल न्यायाधीशों की संख्या 34 है और अभी यह 31 न्यायाधीशों के साथ संचालित हो रहा है। न्यायालय में काफी संख्या में लंबित मामले हैं।

न्यायाधीशों पर काम का बोझ काफी बढ़ा- कॉलेजियम

कॉलेजियम ने कहा कि लंबित मामलों की लगातार बढ़ती संख्या के कारण न्यायाधीशों पर काम का बोझ काफी बढ़ गया है। इसे ध्यान में रखते हुए, यह सुनिश्चित करना आवश्यक हो गया है कि न्यायालय में न्यायाधीशों की पूर्ण संख्या हो और किसी भी समय कोई रिक्ति न रहे। इसे देखते हुए कॉलेजियम ने नामों की सिफारिश कर सभी तीन मौजूदा रिक्तियों को भरने का निर्णय लिया है।

यह पढ़ें:

दीपावली इस सीजन दिल्ली में 350 हजार करोड रुपए से अधिक का कारोबार का अनुमान

Voter Survey: छत्तीसगढ़ को छोड़कर सभी राज्यों में सत्ता विरोधी लहर

मिजोरम को छोड़कर दो तिहाई से ज्यादा लोगों ने तय कर लिया है, किसे वोट देना है; देखें क्या है अनुमान