सत्य पाल जैन ने 13 वर्षीय सातवीं कलास के छात्र द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन किया
BREAKING
शर्मनाक! सौतेली मां को ले भागा नाबालिग बेटा; हरियाणा में अजब कांड, पिता ने पुलिस से लगाई गुहार, बताया- मां कहता था, पैर छूता था हरियाणा में बीजेपी के जिला पदाधिकारियों की नियुक्ति; पंचकूला समेत सभी जिलों में अब नई टीम, प्रदेश अध्यक्ष बडोली की सभी से ये अपील भारतीय वायुसेना के साथ बड़ा हादसा; राजस्थान में जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, चुरू के पास आसमान से गिरा, गिरते ही चीथड़े-चीथड़े, आग लगी भयावह! गुजरात में ब्रिज टूटने से अब तक 9 लोगों की मौत; डेड बॉडीज निकल रहीं, 6 लोग घायल मिले, रेस्क्यू ऑपरेशन में लगीं कई टीमें बड़ा हादसा! गुजरात में ओवर ब्रिज टूटा; कई वाहन नदी में गिरे, मौके पर अफरा-तफरी, राहत-बचाव कार्य के लिए NDRF बुलाई गई

सत्य पाल जैन ने 13 वर्षीय सातवीं कलास के छात्र द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन किया

सत्य पाल जैन ने 13 वर्षीय सातवीं कलास के छात्र द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन किया

सत्य पाल जैन ने 13 वर्षीय सातवीं कलास के छात्र द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन किया

चंडीगढ 14 फरवरी, 2022. चंडीगढ़ के पूर्व सांसद एवं भारत सरकार के अपर महासालिसिटर श्री सत्य पाल जैन ने आज सैंट जोन हाई स्कूल के सातवीं कलास के छात्र श्री कृषांग गुप्ता द्वारा लिखित पुस्तक ‘‘धरती एवं उसके अधभुत पक्ष’’ का विमोचन किया। 13 वर्षीय श्री कृषांग गुप्ता ने 67 पेज की ये पुस्तक अपने स्वयं के धरती के प्रति प्यार के कारण लिखी है।
​इस अवसर पर श्री सत्य पाल जैन ने कहा कि 13 वर्ष की आयु में ही श्री कृषांग गुप्ता ने धरती पर इतनी अच्छी पुस्तक लिखकर जो अपनी योग्यता एवं बुधिमता का परिचय दिया है वह अत्यंत प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि इतनी कम आयु में श्री कृषांग गुप्ता के धरती के प्रति जो देश की जनता का ध्यान खिंचा है वह भी अत्यंत सराहनीय है।
​इस अवसर पर श्री कृषांग गुप्ता ने कहा कि उन्होंने ये पुस्तक देश की जनता का ध्यान धरती माता द्वारा जो उपहार दुनिया को दिये गये हैं उनकी विषेषता की और दिलाना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि आज लोग धरती के इन उपहारों, पेड़, नदियां, पहाड़, जलाशय आदि शामिल है, का अधांधुध दोहन कर रहे है जिसके कारण धरती के असितत्व को खतरा हो सकता है। उन्होंने कहा कि आवष्यकता इस बात की है कि धरती माता के इन उपहारों का सम्मान किया जाये तथा उनका केवल उतना ही दोहन किया जाये जितना अत्यंत आवष्यक हो ताकि आने वाली पीढ़ियां उनका सही उपयोग कर सके
​इस अवसर पर श्री कृषांग गुप्ता के साथ उनकी माताजी श्रीमति शालिनी गुप्ता, उनकी मासी श्रीमति डोली और पूर्व महापौर श्री देवेश मोदगिल भी उपस्थित थे।