संजय टंडन ने किया रक्तदान शिविर का उद्घाटन

संजय टंडन ने किया रक्तदान शिविर का उद्घाटन

Sanjay Tandon Inaugurated the Blood Donation Camp

Sanjay Tandon Inaugurated the Blood Donation Camp

संजय टंडन ने सोशल मीडिया के माध्यम से रक्तदान करने वालों के कार्य को खूब सराहा
टंडन के अनुसार ये एक अच्छी पहल, हम सभी को भी करना चाहिए रक्तदान

चंडीगढ़ 17 मई,2025 : Sanjay Tandon Inaugurated the Blood Donation Camp: स्वर्गीय सीए राजेश गोयल की स्मृति में आईसीएआई की ऍनआइआरसी की चंडीगढ़ शाखा द्वारा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, सेक्टर 35, चंडीगढ़ में 18वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन ने विशेष रूप से भाग लिया और शिविर का उद्घाटन किया  | इस अवसर पर उन्होंने रक्तदान करने वाले रक्तदानियों को अपने  कर कमलों द्वारा प्रशंसी पत्र भेंट किये और इस अवसर पर टंडन ने ऍनआइआरसी की चंडीगढ़ शाखा की वार्षिक सदस्यता भी ग्रहण की | 
इस मौके पर संजय टंडन ने सबसे पहले संस्था के अध्यक्ष प्रमोद कुमार वत्स और उनकी समस्त आयोजन समिति को इस नेक कार्य के सफल आयोजन पर बधाई प्रदान की और कहा कि गर्मियों में अस्पतालों में खून की भारी कमी रहती है और इसलिए हम सभी को अधिक से अधिक शिविर लगा कर रक्दान करना और करवाना चाहिए ताकि किसी जरूरतमंद के जीवन को डॉक्टर बचा सके | 
उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है | लोगों के मन में कुछ भ्रांतियाँ भी कि रक्त को दान करने से शरीर में कमजोरी हो जाती है | हम सभी को उनको समझाना होगा कि रक्तदान के 24 घंटों के भीतर दोबारा रक्त बनना शुरू हो जाता है और किसी भी प्रकार की कमजोरी नही होती | हम सभी को ये मन में धारणा बैठानी चाहिए कि यदि हम खून दान ही नहीं करेंगे तो लोगों के जीवन को बिना खून के कैसे बचाया जायेगा | उल्टा रक्तदान करने से आप समाज हित में काम कर रहे हैं और न जाने आपके खून से किसी जरूरतमंद का जीवन बच सके | इसलिए हम सभी को खुद भी खून देना चाहिए और अन्य लोगों को भी प्रेरित करके रक्तदान करवाना चाहिए |
उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ एक जागरूक नागरिकों का शहर है | युवा शक्ति चंडीगढ़ के कई सेक्टर्स में आये दिन रक्तदान शिविरों का आयोजन करती आ रही है जो कि एक अच्छी शुरुआत है | इतना ही नहीं खून की आपूर्ति के लिए लोगों ने सोशल मीडिया पर ग्रुप आदि बना रखे हैं जोकि आपातकाल की स्थिति में 24 घंटे में रक्तदानियों को उपलब्ध करवा रहे हैं | सोशल मीडिया के माध्यम से इसका प्रचार प्रसार बढ़ रहा है जोकि अच्छी शुरुआत है | हम सभी सामाजिक प्राणी हैं | समाज से यदि हम ले रहे हैं तो देने का भाव भी हम सभी को रखना होगा |