Salman Khan Security Upadtes: सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाई गई, जानिए अचानक क्यों लिया गया यह फैसला?

बॉलीवुड के दबंग पर 'डर': सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाई गई, जानिए अचानक क्यों लिया गया यह फैसला?

Salman Khan Security Upadtes

Salman Khan Security Upadtes

Salman Khan Security Upadtes : बॉलीवुड (Bollywood) के सुपरस्टार और दबंग कह जाने वाले सलमान खान (Salman Khan) पर खतरे का डर पैदा हो रहा है और इसे ही देखते हुए अब उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है| सलमान खान अब Y+ सिक्योरिटी (Salman Khan Y+ Security Cover) के घेरे में रहेंगे| वहीं, साथ ही यह भी जानकारी मिल रही है कि सलमान खान के अलावा अक्षय कुमार और अनुपम खेर की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है।

सलमान खान पर कैसा खतरा?

बतादें कि, सलमान खान (Salman Khan) पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Gangster Lawrence Bishnoi Gang) द्वारा जानलेवा हमला किया जा सकता है| लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है| पंजाब में सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद बीते जून में ही सलमान खान के पिता के पास एक धमकी भरा लेटर पहुंचा था| जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से लिखा गया था कि सिद्धू मूसेवाला की तरह ही सलमान खान को मारा जाएगा|

यह पढ़ें - सावधान! अगर आप भी हेयर ड्रेसर की दुकान पर बालों को इस तरह करवाते हैं सेट, यह VIDEO दिल बैठा देगा

बतादें कि, लेटर मिलने के बाद तत्काल सलमान के पिता ने इस बारे में मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी| जिसके बाद मुंबई पुलिस में भी हड़कंप मच गया था और उस दौरान ही सलमान की सुरक्षा (Salman Khan Security) मुस्तैद करते हुए पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी थी| मुंबई पुलिस ने इस मामले में दिल्ली का दौरा भी किया था और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) से पूछताछ की थी| लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों ने ही यह लेटर रेकी करके सलमान के पिता पास पहुंचाया था|

कैमरे के सामने लॉरेंस बिश्नोई दे चुका धमकी

यहां तक कि एक बार खुद लॉरेंस बिश्नोई ने सरेआम कैमरे के सामने कहा था कि अभी हमने कुछ नहीं किया है लेकिन हम जब करेंगे तब सबको पता चल जायेगा| हम सलमान खान को मारेंगे| बतादें कि, इस वक्त लॉरेंस बिश्नोई सिद्धू मूसेवाला केस के संबंध में पंजाब पुलिस की गिरफ्त में है| पहले वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद था|

यह पढ़ें - लखनऊ में नकली सलमान खान: हूबहू बनने लगा, चलना-फिरना, उठना-बैठना सब वैसा ही, अब पुलिस ने लिया एक्शन और उठा लिया