यूक्रेन से छात्रों की सुरक्षित वापसी उपकार नहीं, हमारा दायित्व : वरुण गांधी

यूक्रेन से छात्रों की सुरक्षित वापसी उपकार नहीं, हमारा दायित्व : वरुण गांधी

यूक्रेन से छात्रों की सुरक्षित वापसी उपकार नहीं

यूक्रेन से छात्रों की सुरक्षित वापसी उपकार नहीं, हमारा दायित्व : वरुण गांधी

बरेली।सांसद वरुण गांधी ने ट्वीटर के माध्यम से फिर केंद्र सरकार को असहज करने वाला सवाल उठाया है। ट्वीटर पर यह ट्वीट उन्हाेंने साेमवार काे किया। लिखा सही समय पर सही फैसला न लेने के कारण 15 हजार भारतीय छात्र युद्ध क्षेत्र में फंसे हुए हैं। आगे लिखा कि हर आपदा में ‘अवसर’ नहीं खोजना चाहिए। यूक्रेन में रुसी हमले के कारण वहां हजारों भारतीय छात्रों के फंस जाने के मामले को लेकर सांसद वरुण गांधी सरकार पर आरोप लगाया कि सही समय पर सही फैसला नहीं लिए जाने के कारण 15 हजार से अधिक भारतीय छात्र भारी अव्यवस्था के बीच अभी भी युद्ध भूमि में फंसे हुए हैं।

सांसद ने ट्वीटर पर लिखा कि ठोस रणनीतिक और कूटनीतिक कार्यवाही कर इनकी सुरक्षित वापसी इन पर कोई उपकार नहीं बल्कि हमारा दायित्व है। उन्होंने यूक्रेन में फंसी एक छात्रा की ओर से जारी किया गया वीडियो भी ट्वीटर पर अपलोड किया है। इस वीडियो में एक मेडिकल की छात्रा अपना मोबाइल फोन दिखाते हुए कह रही है कि इंडियन एम्बेसी में वे लोग लगातार फोन कर रहे हैं लेकिन उनकी काल रिजेक्ट की जा रही है।

कुछ समय पहले जारी किए गए पत्र में विद्यार्थियों को रोमानिया के बार्डर की ओर जाने के लिए कहा गया है। छात्रा ने वीडियो में बताया कि इंडियन एम्बेसी के अधिकारी को उन्होंने रोमानिया के बार्डर की वीडियो भेजी है। छात्रा ने वीडियो में बताया कि उन लोगों से कहा गया है कि ट्रेन से रोमानिया के बार्डर पर पहुंचें। छात्रा कहती है कि उनकी लोकेशन से बार्डर 800 किमी दूर है। सांसद वरुण गांधी इससे पहले भी कई बार विभिन्न मुद्दों पर ट्वीट करके सरकार को असहज करने वाले सवाल उठाते रहे हैं।