कौशल विकास करवाकर युवाओं को रोजगार से जोडऩे के लिए बेहतरी कार्य रहा है ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान- समाजसेवी माईराम कौशिक

कौशल विकास करवाकर युवाओं को रोजगार से जोडऩे के लिए बेहतरी कार्य रहा है ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान- समाजसेवी माईराम कौशिक

Rural Self-Employment Training Institute

Rural Self-Employment Training Institute

सोनीपत, 27 जनवरी। Rural Self-Employment Training Institute: आजादी का अमृत महोत्सव की श्रंखला में गांव रेवली स्थित पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान(Punjab National Bank Rural Self Employment Training Institute) (पीएनबी आरसेटी) में शुक्रवार को 13 दिवसीय कॉस्ट्यूम ज्वैलरी उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम(COSTUME JEWELRY ENTREPRENEUR TRAINING PROGRAM) का समापन किया गया। कार्यक्रम में राई विधायक के भाई व समाजसेवी माईराम कौशिक ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम की 23 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरीत किए।

 कौशिक ने कहा कि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान जिला के युवाओं के व्यक्तित्व निर्माण और कौशल विकास करवा रहा है। युवाओं को रोजगार के साथ जोडऩे में सहायता कर रहा है। उन्होंने कहा कि यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा स्वयं का रोजगार स्थापित कर अपने आप को आत्मनिर्भर बनने के साथ-साथ देश के आत्मनिर्भर भारत अभियान में अपना योगदान देंगे।

इस मौके पर संस्थान के निदेशक विजय पाल गिरधर ने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संस्थान की स्थापना की गई है। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशिक्षण के माध्यम से क्षमता विकास और काम धंधे को सुलभ कराना है। यह संस्थाएं ग्रामीण युवाओं को व्यक्तित्व निर्माण और कौशल विकास के क्षेत्र में व्यापक गुणवत्तापूर्ण एवं मुक्त आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करती हैं और उन्हें रोजगार में लगने में सहायता करती हैं। उन्होंने कहा कि संस्थान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अपनी आजीविका कमाने एवं कौशल को बढ़ाने के लिए पंजाब नेशनल बैंक द्वारा चलाई जा रही ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थाओं के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके अलावा इन प्रशिक्षित उम्मीदवारों को उनकी आजीविका कमाने के लिए बैंक द्वारा ऋण भी उपलब्ध करवाया जाता है।

यह पढ़ें:

हरियाणा शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण अधिसूचना; क्लास-1st में बच्चों के एडमिशन के लिए इतनी उम्र अनिवार्य, अगर नहीं तो फिर...

Haryana : पंचकूला में ज्ञान चंद गुप्ता ने किया ध्वजारोहण

Haryana : अमर शहीद शूरवीरों के सपनों को साकार करने लिए प्रत्येक प्रदेशवासी को देना होगा अपना योगदान : बंडारु