Rural Development Minister and Panchayati Raj Minister Anirudh Singh appealed to the public to vote in support of Congress candidates

ग्रामीण विकास मंत्री व पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने जनता से की कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में वोट की अपील

Rural Development Minister and Panchayati Raj Minister Anirudh Singh appealed to the public to vote in support of Congress candidates

Rural Development Minister and Panchayati Raj Minister Anirudh Singh appealed to the public to vote

मेनिफेस्टो को बताया जन हितैषी

शिमला:हिमाचल प्रदेश सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने आज लोअर ढली, भट्टाकुफर, विकासनगर और न्यू शिमला से कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार किया।

इस दौरान उन्होंने ढली, मशोबरा, भट्टाकुफर, विकासनगर व न्यू शिमला में जन संवाद किया और प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से वोट डालने की भी अपील की।

लोगों की अपने-अपने क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को सुनते हुए उन्होंने जल्द ही समस्याओं का निपटारा करने का आश्वासन जनता को दिया। अनिरुद्ध सिंह ने ढली में आ रही बिजली की समस्याओं को लेकर जनता से कहा कि दो महीनों के अन्तर्गत इस समस्या को सुलझा दिया जाएगा। इसके लिए मल्याणा से जोड़ी जाएगी। इसी के साथ आ रही पार्किंग की समस्या को भी सुलझाने का प्रयास किया जाएगा।

कांग्रेस द्वारा जारी किए गए मेनिफेस्टो को लेकर अनिरुद्ध सिंह कहा कि यह जनहित का संकल्प पत्र है। रिटेंशन को लेकर सरकार ने जो बात की है वो 2.70 से 05 की है। अभी इसे लेकर और भी समीकरण किया जाएगा, ताकि जो इतने समय से जो लोग जूझ रहे है कभी M.C में तो कभी TCP तो कभी पंचायत में गए जिसकी वजह से स्थिति अव्यवस्थित हो गई है। उसके ऊपर सबसे पहले काम कर रहे है। कोई भी क्षेत्र नहीं छोड़ा है। 

उन्होंने कहा कि सबसे बडी समस्या केवल तार की है। इंट्रा सिटी में ट्रैफिक कम करने के लिए केवल तार का निर्माण करवाया जाए। उन्होंने कहा कि कसुम्पटी विधनसभा क्षेत्र में केवल 12 वार्ड के अन्तर्गत स्मार्ट सिटी के तहत काम हुआ है। मर्ज एरिया में कोई भी काम नहीं हुआ है। अगर कांग्रेस पार्टी का मेयर बनता है, तो सबसे पहले पार्किंग की समस्या का समाधान किया जाएगा 24 घंटे पानी देने की साथ ही मूलभूत सुविधाओं के ऊपर ध्यान दिया जाएगा।