Rohtak father-son murder case:रोहतक में पिता-पुत्र हत्याकांड में मुठभेड़: देर रात हुई फायरिंग, पुलिस और आरोपियों में चली गोलियां

रोहतक में पिता-पुत्र हत्याकांड में मुठभेड़: सुबह सुबह हुई फायरिंग, पुलिस और आरोपियों में चली गोलियां

case

Rohtak father-son murder case:

Rohtak father-son murder case: हरियाणा के रोहतक के आईएमटी एरिया में पिता-पुत्र की हत्या के मुख्य आरोपी संजय और उसके साथियों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दोनों ओर से फायरिंग हुई, जिसमें मुख्य आरोपी संजय के पैर में गोली लगी। उसके दो अन्य साथी भी घायल हुए हैं। पुलिस ने तीनों को काबू कर इलाज के लिए पीजीआई में भर्ती कराया है।

पुलिस के अनुसार, बलियाना डबल मर्डर मामले के तीन आरोपी आईएमटी एरिया में घूम रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उन्हें रोकने का प्रयास किया। आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। मुठभेड़ के बाद तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया। पुलिस अब तीनों से पूछताछ करेगी।

यह मुठभेड़ 7 नवंबर को गांव बलियाना में हुई धर्मबीर और उनके बेटे दीपक की गोली मारकर हत्या के मामले से जुड़ी है। गांव के ही रहने वाले आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था।

वारदात के समय दीपक अपने दोस्तों के साथ चौकीदार की बैठक में था, जबकि धर्मबीर घर पर अपने छोटे भाई के साथ मौजूद थे। आरोपी पहले चौकीदार की बैठक में पहुंचे, जहां उन्होंने दीपक से उसके पिता का नाम पूछा और फिर उसकी छाती में गोली मार दी। इसके बाद वे धर्मबीर के घर गए और उन्हें भी गोली मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

ग्रामीणों के अनुसार, इस हत्याकांड का कारण पुरानी रंजिश है। वर्ष 2023 में सचिन उर्फ सागर ने किरयाणा दुकानदार जगबीर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जगबीर के परिवार और भाइयों को हत्या के आरोपी सचिन के भाई दीपक और पिता धर्मबीर लगातार धमकियां दे रहे थे।

जगबीर की हत्या के बाद उसके परिवार के लिए गांव में रहना मुश्किल हो गया था, जिसके कारण उन्हें गांव छोड़ना पड़ा था। जगबीर की हत्या के मामले में जेल में बंद सचिन उर्फ सागर ने अपने भाई दीपक और पिता धर्मबीर की चिता देखकर बदला लेने की धमकी दी थी।