महामुकाबले से पहले बोले रोहित शर्मा, 'हमारे पास शाहीन, नसीम और रऊफ नहीं हैं लेकिन...'

महामुकाबले से पहले बोले रोहित शर्मा, 'हमारे पास शाहीन, नसीम और रऊफ नहीं हैं लेकिन...'

IND vs PAK

IND vs PAK

नई दिल्‍ली। IND vs PAK: भारत और पाकिस्‍तान के बीच शनिवार को एशिया कप 2023 का तीसरा मैच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के बीच कांटेदार मुकाबला होने की उम्‍मीद है। हालांकि, बारिश मैच का मजा किरकिरा कर सकती है। इस हाई वोल्‍टेज मैच से पहले भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस की।

भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा से प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूछा गया कि पाकिस्‍तान के क्‍वालीटी गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ तैयारी किस तरह की है। भारतीय कप्‍तान ने जवाब दिया कि उनके पास शाहीन अफरीदी, हैरिस रउफ और नसीम शाह जैसे गेंदबाज नेट्स पर नहीं थे। मगर उन्‍होंने अपने गेंदबाजों के साथ अभ्‍यास किया है।

रोहित शर्मा ने क्‍या कहा (What did Rohit Sharma say)

हमारे पास शाहीन, रउफ और नसीम नेट्स में नहीं हैं। हमारे पास जो गेंदबाज थे, उनको लेकर अभ्‍यास कर रहे थे। तीनों काफी क्‍वालीटी गेंदबाज हैं। कुछ सालों से पाकिस्‍तान के लिए काफी अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पाकिस्‍तान के पास हमेशा से क्‍वालीटी गेंदबाज रहे हैं। उनके गेंदबाजों की जो स्‍ट्रेंथ है, कहां गेंद करते हैं, हमने देखा है। हम इतने साल से खेल रहे हैं। इतना अनुभव है तो उसका उपयोग करके खेलना है।

फिटनेस टेस्‍ट पर क्‍या बोले रोहित (What did Rohit say on the fitness test?)

किसी भी तरह यह फिटनेस टेस्‍ट या कुछ नहीं है। इस टूर्नामेंट में एशिया की छह शीर्ष टीमें हिस्‍सा ले रही हैं। यह हम सभी के लिए बड़ा टूर्नामेंट हैं। इसका इतिहास रहा है। हां, हमने फिटनेस टेस्‍ट और फिटनेस कैंप बेंगलुरु में किया। अब हमारा पूरा ध्‍यान मैच पर है और देखेंगे कि हम टूर्नामेंट में क्‍या हासिल करते हैं।

भारत-पाक प्रतिद्वंद्विता पर रोहित ने क्‍या कहा (What did Rohit say on India-Pak rivalry)

लोग प्रतिद्वंद्विता के बारे में बात करते हैं। टीम के रूप में हम इस पर ध्‍यान देते हैं कि किस विरोधी टीम के खिलाफ खेल रहे हैं। हम क्‍या कर सकते हैं। हमें किस बात की मदद मिलेगी। हम मैदान पर सब चीजें सही कर रहे हैं कि नहीं। पाकिस्‍तान ने पिछले कुछ समय में सीमित ओवर में अच्‍छा प्रदर्शन किया है। उन्‍होंने कड़ी मेहनत की और नंबर-1 बने। हमारे लिए अच्‍छी चुनौती रहेगी।

यह पढ़ें:

भारत ने रोमांचक शूटआउट में पाकिस्तान को हराकर हॉकी5एस एशिया कप का उद्घाटन मैच जीता

एशिया कपः पाकिस्तान के शाहीन अफ़रीदी के क़हर के बीच चमके ईशान - हार्दिक, भारत 266 रन पर ऑल आउट

Asia Cup: एशिया कप 2023 का तीसरा मैच आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा