फाइनेंस कर्मियों से लूट का खुलासा, पांच शातिर लुटेरे गिरफ्तार, कब्जे से 10 लाख रुपये भी बरामद
Robbery Case Solved In Aligarh
अलीगढ़: Robbery Case Solved In Aligarh: जनपद की हरदुआगंज पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने लूट के मामले का खुलासा किया है. फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से हुई 13 लाख रुपये की लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने पांच लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 लाख रुपये कैश, एक कार, एक बाइक और दो तमंचे बरामद किए हैं.
पुलिस अधीक्षक देहात अमृत जैन ने बताया कि 14 जून को 5 अभियुक्त दुष्यन्त पुत्र जसराम सिंह निवासी तारापुर थाना सोरों जनपद कासगंज, रोहित पुत्र रविकान्त निवासी नगला लाले थाना सोरों जनपद कासगंज, प्रदीप पुत्र हरवीर निवासी मलिकपुर थाना सोरों जनपद कासगंज, अरविन्द कुमार पुत्र रनवीर सिंह निवासी मलिकपुर थाना सोरों जनपद कासगंज, नवीन पुत्र मनोज निवासी चकूपुर थाना सोरों जनपद कासगंज को थाना हरदुआगंज की हकीमगढ़ी पुलिया से गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने कहा कि आरोपियो ने 3 जून को अलीगढ़ के फिनो बैंक, सोनाटा, माइक्रोफाइनेस, फियूजन माइक्रो फाइनेंस आदि के कर्मचारियों से कलेक्शन के रुपये से भरे बैग लूट लिये थे. बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ फाइनेंस कर्मचारियों से लूट के मामले में थाना हरदुआगंज पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था.
पुलिस अधीक्षक देहात अमृत जैन ने कहा, पकड़े गए लुटेरों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्होंने सुनियोजित तरीके से फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों को लूटा था. पुलिस को इनके कब्जे से वह वाहन भी मिले हैं, जो वारदात में इस्तेमाल किये गये थे. आरोपियों के पास से 10 लाख रुपये कैश, एक कार, एक बाइक और दो तमंचे भी बरामद किए गये
 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                