रिषभ पंत ने तोड़ा एम एस धौनी का पाकिस्तान के खिलाफ 2006 में बनाया गया यह खास रिकार्ड

रिषभ पंत ने तोड़ा एम एस धौनी का पाकिस्तान के खिलाफ 2006 में बनाया गया यह खास रिकार्ड

रिषभ पंत ने तोड़ा एम एस धौनी का पाकिस्तान के खिलाफ 2006 में बनाया गया यह खास रिकार्ड

रिषभ पंत ने तोड़ा एम एस धौनी का पाकिस्तान के खिलाफ 2006 में बनाया गया यह खास रिकार्ड

नई दिल्ली। रिषभ पंत ने श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में डे-नाइट टेस्ट मैच की दूसरी पारी में खेले अपनी तेज-तर्रार इनिंग के दम पर कई रिकार्ड्स अपने नाम किए। वो भारत की तरफ से क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी तो बने ही इसके अलावा उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धौनी का एक रिकार्ड तोड़ दिया जो उन्होंने साल 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था। 

रिषभ पंत ने तोड़ा एम एस धौनी का रिकार्ड

रिषभ पंत से पहले विकेटकीपर के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकार्ड एम एस धौनी और इयान स्मिथ के नाम पर दर्ज था। धौनी ने साल 2006 में 34 गेंदों पर पाकिस्तान के खिलाफ ये कमाल किया था तो वहीं इयान स्मिथ ने भी 1990 में पाकिस्तान के खिलाफ 34 गेंदों पर ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाया था। अब रिषभ पंत ने 28 गेंदों पर श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक लगाकर दोनों को पीछे छोड़ दिया और वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। 

विकेटकीपर द्वारा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले तीन बल्लेबाज-

28 गेंद - रिषभ पंत, 2022

34 गेंद - MS Dhoni , 2006

34 गेंद - इयान स्मिथ, 1990

भारत की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक (टेस्ट, वनडे, टी20)

भारत की तरफ से अब रिषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं तो वहीं भारत की तरफ से वनडे में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकार्ड अजीत अगरकर के नाम पर दर्ज है जिन्होंने 21 गेंदों पर ये कमाल किया था तो वहीं टी20 में युवराज सिंह ने 12 गेंदों पर ये कमाल किया था।