Result of post code 980 art teachers recruitment test will be issued conditionally, CM gave instructions

पोस्ट कोड 980 कला शिक्षकों की भर्ती परीक्षा का परिणाम सशर्त जारी होगा, सीएम ने दिए निर्देश

Result of post code 980 art teachers recruitment test will be issued conditionally, CM gave instructions

Result of post code 980 art teachers recruitment test will be issued conditionally, CM gave instruct

शिमला:पेपर लीक मामले में भंग कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से ली गई पोस्ट कोड 980 कला शिक्षकों की भर्ती परीक्षा का परिणाम सशर्त जारी होगा। सचिवालय पहुंचे नाराज अभ्यर्थियों की मांग पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार देर रात को एडीजी विजिलेंस को इस बाबत निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परीक्षा को पास करने वाले जिन अभ्यर्थियों पर शक है, उनके परीक्षा परिणाम को होल्ड किया जाए। मुख्यमंत्री ने विजिलेंस से फाइल पर इस बाबत प्रस्ताव भेजने को कहा है। हाईकोर्ट को भी इसकी सूचना देने का फैसला लिया है।

सोमवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों से सैकड़ों अभ्यर्थियों ने सचिवालय पहुंचकर पोस्ट कोड 980 कला शिक्षकों की भर्ती का परिणाम अभी तक जारी न होने को लेकर रोष जताया। सैकड़ों अभ्यर्थी सोमवार सुबह से शाम तक सचिवालय के बाहर डटे रहे। उन्होंने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री परीक्षा परिणाम जारी करने को लेकर लिखित में नहीं देंगे, तब तक वे अपने घरों को नहीं लौटेंगे। अभ्यर्थियों ने सरकार की ओर से बात करने आए शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से भी मिलने से इंकार कर दिया था। सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस के चलते मुख्यमंत्री सुक्खू के कई कार्यक्रम थे।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कई समीक्षा बैठकों की अध्यक्षता भी की। रात करीब 10 बजे मुख्यमंत्री को सचिवालय के बाहर खड़े अभ्यर्थियों की सूचना दी गई। मुख्यमंत्री ने तुरंत अभ्यर्थियों को मिलने के लिए बुलाया। अभ्यर्थियों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री ने एडीजी विजिलेंस से फोन पर बात की। मुख्यमंत्री ने परीक्षा परिणाम जारी न होने के बारे में एडीजी से पूछा तो उन्हें बताया गया कि इस परीक्षा में पास कुछ अभ्यर्थी विजिलेंस की जांच के दायरे में हैं।

मुख्यमंत्री ने एडीजी विजिलेंस को निर्देश देते हुए कहा कि जिन अभ्यर्थियों पर शक है, उनका परीक्षा परिणाम होल्ड किया जाए। शेष अभ्यर्थियों के परिणाम सशर्त जारी किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने अभ्यर्थियों को कहा कि प्रदेश सरकार कानून के दायरे में रहकर काम कर रही है। जिन अभ्यर्थियों ने अपनी मेहनत से परीक्षा पास की है, उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। औपचारिकताओं को पूरा कर जल्द परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा। मुख्यमंत्री से यह आश्वासन मिलने के बाद अभ्यर्थी अपने घरों को लौटे।