Reshuffle in Punjab cabinet, department replaced by Meet Hayer
BREAKING
सच हुई राहुल गांधी की भविष्यवाणी... 3 राज्यों में कांग्रेस की हार देखते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने वायरल किया यह VIDEO तेलंगाना में BJP फिस्स, कांग्रेस का जलवा; बहुमत पार कर इतनी सीटों पर आगे, रुझान में सत्तारूढ़ पार्टी का कुछ ऐसा हाल... LIVE छत्तीसगढ़ में BJP का बड़ा जंप; बहुमत के आंकड़े से कई सीटें आगे, कांग्रेस के हाथ से जा रही सत्ता! देखिए रुझान में कौन कहां मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का रिजल्ट LIVE; वोटों की गिनती जारी, रुझान में BJP बहुमत के पार, कांग्रेस मात्र इतनी सीटों पर आगे राजस्थान में अबकी बार किसकी सरकार; वोटों की गिनती जारी, इतनी सीटों पर आगे निकली BJP, कांटे की टक्कर के साथ कांग्रेस का भी जोर, LIVE देखें

पंजाब कैबिनेट में फेरबदल, मीत हेयर के बदले विभाग

Reshuffle in Punjab cabinet, department replaced by Meet Hayer

Reshuffle in Punjab cabinet, department replaced by Meet Hayer

Reshuffle in Punjab cabinet, department replaced by Meet Hayer- चंडीगढ़I एक बड़ी खबर पंजाब कैबिनेट को लेकर आ रही है। बताया जा रहा है कि सी.एम. मान ने पंजाब कैबिनेट में बड़ा फेरबदल कर दिया है। सी.एम. मान ने अपनी कैबिनेट के दो मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया है।

इससे पहले भी कई मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया गया था, वहीं अब फिर से एक बार फेरबदल कर कई मंत्रियों से विभाग वापस ले लिए गए हैं। सबसे पहले माइनिंग विभाग जोकि पहले मीत हेयर के पास था, को वापस ले लिया गया है तथा अब यह विभाग कैबिनेट मंत्री जौड़ा माजरा को सौंप दिया गया है।

बता दें कि गुरमीत मीत हेयर के पास 3 विभाग थे, जिनमें से 2 विभाग वापस ले लिए गए हैं। वहीं चेतन सिंह जौड़ा माजरा को 7 विभाग सौंप कर उनकी जिम्मेदारी और बढ़ा दी गई है। सिर्फ स्पोर्ट्स विभाग की गुरमीत मीत हेयर के पास रहेगा। बाकी विभागों में फेरबदल नहीं किया गया है। सी.एम. के पास विज्ञान, तकनीक और पर्यावरण मंत्रालय रहेगा।