दुष्कर्म पीड़िता पर बाइक सवारों ने किया हमला, गोली लगी; क्या है पूर्व ब्लॉक प्रमुख का रोल?
BREAKING
फर्नीचर मार्केट विध्वंस — प्रशासन का कदम असंवेदनशील, सैकड़ों परिवार हुए बेरोज़गार: कैलाश जैन केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं की आवृत्ति व तीव्रता को देख एक बहु-क्षेत्रीय केंद्रीय टीम के गठन का निर्देश दिया अनंगपुर चौपाल पर चल रहे धरने का समर्थन करने पहुंचे पलवल, बागपत उत्तरप्रदेश से लगभग सभी खापों के सरदार उड़ते प्लेन में लगी आग, वीडियो; अंदर मौजूद थे यात्री, हवा में अटकी सबकी जान, पायलट ने आनन-फानन में इमरजेंसी लैंडिंग की हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; 46 IAS-HCS अफसरों को नई जिम्मेदारी, जानिए अब किसे क्या चार्ज, यहां रही पूरी लिस्ट

दुष्कर्म पीड़िता पर बाइक सवारों ने किया हमला, गोली लगी; क्या है पूर्व ब्लॉक प्रमुख का रोल?

Firing on Rape Victim in Moradabad

Firing on Rape Victim in Moradabad

Firing on Rape Victim in Moradabad: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कटघर कोतवाली इलाके में एक रेप पीड़िता पर जानलेवा हमला किया गया. जहां गुलाब बाड़ी चौकी क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े रेप पीड़िता के ऊपर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता अपने मां और भाई के साथ रिक्शा से कोर्ट से वापस लौट रही थी. तभी बाइक सवारों ने ओवरटेक करते हुए रिक्शा रोककर फायरिंग कर दी. घटना में पीड़िता की पीठ में गोली का छर्रा लगा है. इसके अलावा एक व्यक्ति और भी घायल हुआ है.

घटना की जानकारी मिलते ही कटघर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. कटघर इलाके में गोली चलने को लेकर जब घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछा गया तो एक ने बताया कि अचानक तेज आवाज से धमाका हुआ. रिक्शा में बैठी हुई युवती को गोली का छर्रा लगा और जब मैंने देखा तो मेरे पैर में भी छर्रा लगा हुआ था.

अपनी मां के साथ जा रही थी पीड़िता

इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार थाना प्रभारी कटघर को लगभग दिन में 3:30 बजे गुलाब बाड़ी क्षेत्र में रेलवे ब्रिज के पास गोली चलने की जानकारी मिली थी. गोली चलने की सूचना मिलते ही तुरंत थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए थे. पुलिस को जानकारी करने पर यह पता चला एक रिक्शा में मां-बेटी जा रही थीं. तभी बाइक से आए दो बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी.

धमकाने के लिए आए थे दोनों बदमाश

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा, जहां उनका इलाज चल रहा है. गोली लगने से घायल हुई महिला से जब पूछताछ की गई है तो महिला ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया जो दो बदमाश बाइक से आए थे. उनमें से ललित कौशिक नाम का व्यक्ति महिला के किसी केस में अभियुक्त है. बताया जा रहा है कि रेप पीड़िता को पहले इन दो बदमाशों ने धमकाया. जब महिला ने उनकी बात मानने से इनकार किया तो महिला के ऊपर फायरिंग कर दी गई.

20 दिन के अंदर आना है फैसला

मुरादाबाद के कटघर कोतवाली में इस घटना को देखते हुए सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है. मुरादाबाद में पूर्व ब्लॉक प्रमुख ललित के खिलाफ पीड़िता ने रेप केस दर्ज कराया था. शनिवार को मामले में कोर्ट में सुनवाई थी. पीड़िता कोर्ट से होकर सुनवाई के बाद अपने घर जा रही थी. इस मामले में कोर्ट ने 30 जून को फाइनल आर्गुमेंट की तारीख दी थी. फाइनल अरगुमेंट की डेट के 14 दिन के अंदर कोर्ट फैसला सुना देता है. यानी रेप के मामले में फैसला 20 दिन के अंदर आना है. पीड़िता का आरोप है दबाव बनाने के लिए फायरिंग करवाई गई है.